लंबाई बढ़ाना सभी चाहते हैं. लड़के हों या लड़कियां सभी को अच्छी हाइट पसंद होती है लेकिन पसंद के हिसाब से हाइट मिल पाना सभी के लिए संभव नहीं होता है. ऐसे में तकनीक और मेडिकल साइंस मिलकर अब लोगों की यह इच्छा भी पूरी करने लगे हैं. खास बात यह है कि इसमें उम्र कोई खास बाधा नहीं बनती है. यही कारण है कि 25 और 30 साल की उम्र के बाद भी लंबाई को बढ़ाया जा सकता है. इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि इस तकनीक को मिलने वाला रेस्पॉन्स इतना जबरदस्त है कि युवाओं में इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. 


3 से 6 इंच बढ़ जाती है लंबाई


इस तकनीक में हाइट बढ़ाने के लिए किसी तरह की दवाओं का नहीं बल्कि एक सर्जरी का उपयोग किया जाता है. इसे लिंबप्लास कहते हैं. इस सर्जरी के दौरान व्यक्ति की जांघों की हड्डियों को तोड़कर उनमें मेटल के नेल्स लगाए जाते हैं. ये नेल्स अजस्टेबल होते हैं और इन्हें एक्सपर्ट कुछ-कुछ समय के अंतराल पर रिमोट के जरिए लंबा करते हैं. यह प्रक्रिया तीन महीने तक चलती है. ये नेल मैग्नेटिक रिमोट के जरिए कंट्रोल होते हैं और इनके माध्यम से लंबाई को 3 से 6 इंच तक बढ़ाया जा सकता है. 


किनके लिए सेफ है यह सर्जरी?


सर्जरी की सेफ्टी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह पूरी तरह सेफ है और कोई भी करा सकता है लेकिन हम स्पोर्ट्स पर्सन और एथलीट्स को यह सर्जरी कराने की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि इसमें हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. इनके अतिरिक्त ग्लैमर फील्ड या दूसरे सॉफेस्टिकेडट प्रफेशन से जुड़े लोग इस सर्जरी को करा सकते हैं. 


रिकवरी में कितना समय लगता है?


इस सर्जरी को कराने के बाद रिकवरी तो जल्दी ही हो जाती है. इस बारे में कुछ भी फिक्स रूप से नहीं का जा सकता है क्योंकि हर व्यक्ति के शरीर की हीलिंग पॉवर अलग होती है. हालांकि यह सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए किसी तरह की दिक्कत आती नहीं है. लेकिन हड्डियों को मजबूत होने में कई महीनों का समय लग जाता है.


सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स में है खासा क्रेज


इस सर्जरी को लेकर सबसे अधिक क्रेज सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स में देखा जा रहा है. खासतौर पर गूगल, अमेजन, मेटा जैसी आईटी कंपनियों के इंजीनियर्स इस ऑपरेशन के जरिए अपनी लंबाई बढ़ा रहे हैं. इनमें भी लॉस वेगास में रहने वाले इंजीनियर्स की संख्या सबसे अधिक है. इन कंपनीज के इंजीनियर्स में इस ऑपरेशन के क्रेज की एक खास वजह यह भी है कि इनके लिए इतने पैस खर्च करना मुश्किल नहीं है. महिलाओं की तुलना में यह ऑपरेशन कराने वाले पुरुषों की संख्या बहुत अधिक है. इतनी कि आप कह सकते हैं कि सिर्फ पुरुष ही यह ऑपरेशन करा रहे हैं. केविन कहते हैं कि टॉप कंपनीज के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के अलावा कुछ कंपनियों के सीईओ और फिल्म ऐक्टर्स भी इनके क्लाइंट हैं.


कितना खर्च आता है?


दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाइट बढ़ाने वाली इस सर्जरी का खर्च 60 लाख रुपए है. इस मोटे खर्च के कारण यह सर्जरी अफॉर्ड कर पाना हर किसी के वश की बात नहीं है. सर्जरी करने वाले संस्थान लिंबप्लास्ट के संस्थापक केविन देबीपार्सड इस बारे में कहते हैं कि 'मेरे पास इस सर्जरी को कराने के लिए इतने सॉफ्टवेयरस इंजीनियर्स आ चुके हैं कि मैं चाहूं तो एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोल सकता हूं. इस वक्त सर्जरी कराने के लिए 20 पेशेंट लाइन में हैं.' 


यह भी पढ़ें: जो बच्चे दूध नहीं पीते उनकी हाइट बढ़ाने के लिए खिलाएं ये खास फूड


यह भी पढ़ें: 35 की उम्र तक जितने बाल गिरने हैं गिर जाएं, फिर नहीं गिरते! क्या ये बात पूरी तरह सच है?