मुंबई: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि हॉस्टिपल और स्टेंट सप्लाई करने वाले अगर मरीजों से अधिक शुल्क वसूल करते हुये पाए गये तो उनका लाइसेंस निलंबित करने सहित उन्हें कानूनी कार्यवाई का भी सामना करना पड़ेगा.
केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्टेंट में 85 प्रतिशत की कमी की है और हर किसी को इसका पालन करना चाहिए. जो नियमों का उल्लंघन करते हुये पाए जाएंगे उनके लाइसेंस निलंबित किये जाने सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
मंत्री 21 फरवरी को वृहन्नमुंबई नगर निगम बीएमसी चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार के लिए मुंबई में प्रचार कर रहे थे.
संसदीय मामलों, रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री कुमार ने कहा कि संस्थानों और स्टेंट सप्लाई कर्ताओं को नये शुल्कों का पालन करने में कुछ दिन का समय लगेगा लेकिन हम अब इसे वापस नहीं लेंगे.
स्टेंट दिया महंगा तो करना पड़ेगा कार्यवाही का सामना!
एजेंसी
Updated at:
18 Feb 2017 02:47 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -