बालतोड़ की फुंसी से पाना है छुटकारा, तो हल्दी का इस तरह करें इस्तेमाल... चुटकियों में पाएं निजात
Home Remedies for Baltod: जब शरीर के किसी भी हिस्से में बालतोड़ हो जाता है तो आपको बेहद दर्द का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ घरेलु चीजों का उपयोग करके आप बालतोड़ जैसी समस्या से निजात पा सकते है.
![बालतोड़ की फुंसी से पाना है छुटकारा, तो हल्दी का इस तरह करें इस्तेमाल... चुटकियों में पाएं निजात lifestyle/health-home-remedies-for-boils-due-to-hair-breakage बालतोड़ की फुंसी से पाना है छुटकारा, तो हल्दी का इस तरह करें इस्तेमाल... चुटकियों में पाएं निजात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/23ee2641c6ca0421064ca86eddbfac0d1669985193503618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home Remedies for Baltod: बालतोड़ एक ऐसी दर्दनाक समस्या है जो अगर आपको हो जाएं तो दर्द से ही आपका बुरा हाल हो जाता है. जब यह फुंसी से फोड़ा बन जाती है तो आपको चलने-फिरने से लेकर आपको कुछ खाने में दिक्कत होने लगती है. ये आपको शरीर के किसी भी हिस्से में हो जाता है, शरीर के किसी भी हिस्से का जब बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां एक गांठ बन जाती है, फिर वह फुंसी से फोड़ा बन जाता है और उसमें पस बनने लगता है, फिर इसमें इतना दर्द होता है कि आपको सहन करने में बहुत परेशानी होती है. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि अगर आपको भी कभी बालतोड़ हो जाएं तो आप घर में रहकर ही इस समस्या से निजात पा सकते है.
बालतोड़ की समस्या को दूर करेगी हल्दी
शरीर में किसी भी हिस्से में जब बालतोड़ हो जाता है तो आप बाहर की कितनी भी दवाएं खा ले लेकिन आप दर्द में तड़पते रहते है और आपको राहत नहीं मिलती. तो चलिए घर में इसके कुछ ऐसे उपाय है जिनके जरिए आप चुटकियों में इसे सही कर सकते है. हल्दी में एक ऐसा गुण है जिसमें एंटी इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्लड प्यूरिफायर पाए जाते हैं, हल्दी को आप ज्यादातर चोट में इस्तेमाल करते है, ये तो पुराना घरेलु नुस्खा है जिसे आप हमेशा यूज करते है. ऐसे ही आप बालतोड़ की समस्या में दर्द और सूजन से निजात पा सकते है. हल्दी एक ऐसी चीज है जो सभी की रसोई में आसानी से मिल जाएगी, आप भी बालतोड़ की समस्या में इसे लगाकर देख सकते है.
इस तरह करें नीम का लेप
इसके अलावा बालतोड़ होने पर नीम भी बेहद कारगर माना जाता है. नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है, कहा जाता है कि नीम इतना कड़वा और नैचुरल होता है कि आपको यह कई चीजों में मदद करता है. आपको बता दें कि नीम आपके शरीर से कोई भी साइड इफेक्ट के बालतोड़ को दूर कर देता है. आपको बस नीम की पत्तियों को पीसकर इसका लेप तैयार कर लेना है, और फिर जिस जगह पर आपको बालतोड़ हो गया है वहां आप इसका लेप कर लें. नीम के प्रयोग से आपको जल्द ही आराम मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Toilet करते वक्त आपको भी होती है जलन, तो इन घरेलू नुस्खें से पा सकते हैं निजात
नोट: यह लेख केवल आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में चिकित्सक या विशेषज्ञ की सलाह लें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)