Love Hormone : किसी से प्यार हो जाए तो क्यों पेट में गुदगुदी होने लगती है, उसकी नींद क्यों उड़ जाती है, भूख-प्यास बंद होने के कारण क्या है. दरअसल, प्यार का विज्ञान ही कुछ ऐसा है कि हर किसी के समझ के बाहर होता है. तभी तो हम सभी समझते हैं कि प्यार, इश्क, मोहब्बत का मामला दिल से जुड़ा है लेकिन साइंस ऐसा नहीं मानता है. विज्ञान का मानना है कि 'कुछ कुछ होता है' वाली फीलिंग का कनेक्शन दिमाग से है. दरअसल, जब किसी पर दिल आता है तो जो फीलिंग होती है, उसके पीछे दिमाग से रिलीज होने वाला हार्मोन (Love Hormone) होता है. इसलिए विज्ञान प्यार को दिल का नहीं दिमाग का रिश्ता मानता है.

 

लव हार्मोन क्या है

जब किसी खास इंसान के प्रति प्यार आता है तो इस एहसास  का कारण ऑक्सीटोसिन हार्मोन (Oxytocin Hormone) होता है. यह प्यार मां का बच्चे के प्रति, लाइफ पार्टनर का एहसास, कपल का प्यार किसी तरहका हो सकता है. इस तरह की फीलिंग्स के बाद ऑक्सीटोसि हार्मोन दिमाग में हाइपोथैलेमस के नीचे वाले हिस्से में मौजूद पीयूष ग्रंथि से निकलता है. इसलिए ऑक्सीटोसिन हार्मोन को लव हार्मोन कहा जाता है.

 

किसी को देखकर क्यों धड़कता है दिल

दिल का मेन काम बॉडी के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर और दुरुस्त रखना है. फिर भी कहा जाता है कि उनकी धड़कनें अचानक से बढ़ गई है. किसी को देखकर उनका दिल बार-बार और जोर-जोर धड़क रहा है. दरअसल जब हम ज्यादा डर में होते हैं या खुश हो जाते हैं या फिर एक्साइटेड हो जाते हैं तब शरीर में Catecholamines केमिकल एक्टिव हो जाता है. यह किडनी के पास की एंडोक्राइन ग्रंथि से निकलता है और नसों को सिग्नल भेजता है. कई रिपोर्ट्स में भी इस बात का पता चला है कि दिल और दिमाग की सेहत एक-दूसरे से कनेक्ट है. यही कारण है कि दिमाग से सिग्नल मिलने के बाद तुरंत बाद दिल की धड़कनों पर असका असर होता है.

 

यह भी पढ़ें

Depression जैसे ही दिखते हैं इन बीमारियों के भी लक्षण, कन्फ्यूजन में कहीं इन्हें नजरअंदाज़ तो नहीं कर रहे हैं आप