नई दिल्लीः यूं तो कैंसर से निजात पाने के लिए कई मेडिसिन और वैक्सीनेशन आ गए हैं लेकिन वैज्ञानिकों ने एक नई राह खोज ली है. जी हां, एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, रोशनी के जरिए भी कैंसर को मात दी जा सकती है.
क्या कहती है रिसर्च-
वैज्ञानिकों ने चूहे पर प्रयोग के दौरान पाया कि रोशनी के जरिए इम्यून सिस्टम पर अटैक कर कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सकता है.
कैंसर का इलाज-
आमतौर पर कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से इलाज किया जाता है. लेकिन इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन से अलग है.
कैसे काम करती है इम्यूनोथेरेपी-
इम्यूनोथेरेपी सीधे तौर पर कैंसर सेल्स को मारने के बजाय इम्यून सिस्टम को टी सेल्स के जरिए कैंसर पर अटैक करने के लिए प्रेरित करती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
अमेरिका के यूएस बेस्ड रोचेस्टर मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये मैथड बिल्कुल वैसा ही जैसे लाइट को स्पाई मिशन पर कैंसर सेल्स ट्रैक करने के लिए भेजा जाता है.
बहरहाल, इम्यून सिस्टम या तो बहुत ज्यादा सक्रिय होता है या फिर बहुत कम. ऐसे में इम्यूनोथेरेपी ठीक से काम नहीं कर पाती क्योंकि दोनों ही स्थितियों में शरीर पर बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ते हैं. ऐसे में किम लैब द्वारा एक तकनीक विकसित की गई जिसमें लाइट की मदद से इम्यून सिस्टम को सही जगह पर कैंसर सेल्स को निशाना बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा.
कैसे की गई रिसर्च-
नेचर कम्यूनिकेशन जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च के दौरान चूहों पर शोधकर्ताओं ने सफल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान शोधकर्ताओं ने चूहों के कान के पास मौजूद कैंसर सेल्स पर रोशनी डालकर उनके टी-सेल्स को कैंसर की जगह पर हमला करने के लिए प्रेरित किया. ये प्रयोग सफल हुआ और बिना किसी साइड इफेक्ट के कैंसर सेल्स नष्ट हो गए.
अब लाइट दिलाएगी कैंसर से निजात!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
16 May 2017 02:00 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -