नई दिल्लीः पार्कसिन डिजीज़ और स्किन कैंसर दोनों ही गंभीर बीमारियां हैं लेकिन एक हालिया रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि इन दोनों बीमारियों में गहरा संबंध है.



रिसर्च के मुताबिक, पार्कसिन डिजीज़ और स्किन कैंसर के घटक मेलानोमा के बीच संबंध सामने आया है. इतना ही नहीं, एक डिजीज़ दूसरी डिजीज़ के जोखिम को चार गुना बढ़ा देती है.

अमेरिका स्थित मायो क्लिनिक के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि पार्कसिन से ग्रस्त मरीजों में मेलानोमा होने की आशंका चार गुना अधिक होती है. शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान पार्कसिन से पीड़ि‍त 974 लोगों में मेलानोमा बीमारी पाई गई.

शोधकर्ता नतीजे पर निकले की पार्कसिन और मेलानोमा के बीच गहरा संबंध है. ये रिसर्च मायो क्लिनिक प्रोसीडिंग्स में पब्लिश हुई थी.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.