शरीर में होने वाले गांठ के पीछे कई कारण होते हैं. क्योंकि 30 साल के उम्र के बाद शरीर में गांठ बनने लगते हैं. यह गांठ छोटे-बड़े सभी तरह के हो सकते हैं. आम भाषा में गांठ को लिपोमा नाम से जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरीम में होने वाले गांठ सूजन और बिना दर्द के होते हैं. आपने अगर ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि गांठ एक समय के बाद खुद से गायब हो जाती है. लेकिन कुछ गांठ ऐसी होती है कि उसमें काफी ज्यादा दर्द होता है. साथ ही यह बीमारी से संक्रमित होती है. बाद में वह कैंसर का कारण भी बन सकती है. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी ही गांठ के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे गांठ के टाइप्स और इसके इलाज के बारे में. 


शरीर में गांठ क्यों बनती है?


आपके शरीर में गांठ बनने लगे इसका साफ मतलब है कि आपके शरीर का मेटाबोलिज्म कम हो रहा है. मेटाबोलिज्म कम होने का अर्छ है आपके शरीर का फैट डिपोजिट हो रहा है. जिसके कारण यह चर्बी के फॉर्म में उभरती है. जिसे गांठ कहते हैं. शरीर में लंबे वक्त तक गांठ बनी हुई है तो इसे नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह कैंसर का रूप ले सकती है. इसलिए गांठ से आपको किसी भी तरह की तकलीफ हो रही है तो आपको वक्त रहते डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 


शरीर में गांठ के टाइप्स


शरीर में मेटाबोलिज्म कम होने के केस में गांठ बनने लगती है. आप इसे चर्बी, गांठ या लिपोमा के नाम से जान सकते हैं. ऐसी गांठ बॉडी के किसी भी पार्ट में हो सकती है. जैसे की पेट में गांठ, बच्चे की गर्दन में गांठ, पीठ के पीछे गांठ, जननांग वाले हिस्से पर गांठ, चेहरा, कलाई, कंधे, पीठ, पेट, ब्रेस्ट में गांठ हो सकते हैं. 


शरीर में होने वाले गांठ का इलाज घर रहते ऐसे कर सकते हैं


कचनार की ताजा और सुखी छाल से आप गांठ का इलाज कर सकते हैं. इसे आप पीस लें और फिर इसमें गोरखमुंडी मिला लें. फिर पूरे दिन में रोजाना सुबह-शाम पानी के साथ पिएं. 25 दिन कर करके देखें. यह ठीक हो जाएगा. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: शरीर में होने वाली कोई भी गांठ कैंसर बन सकती है? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?