Lipstick Sideeffects: क्या लिपस्टिक में होते हैं कैंसर वाले केमिकल? ये रहा जवाब
Sआजकल ज्यादातर कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है. लिपिस्टिक, लोशन, नेल पॉलिश, फाउंडेशन, आईशैडो और मस्कारा में PFAS जैसे बेहद खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं.
![Lipstick Sideeffects: क्या लिपस्टिक में होते हैं कैंसर वाले केमिकल? ये रहा जवाब Lipstick Sideeffects know how it affects lips in hindi Lipstick Sideeffects: क्या लिपस्टिक में होते हैं कैंसर वाले केमिकल? ये रहा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/f00e7ac0721d10f29b8aa11a3167be281719596999244506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lipstick Side Effects : खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाएं ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. अधिकांश कॉस्मेटिक और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स बनाने में खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हॉर्मोनल सिस्टम में गड़बड़ी, स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
इतना ही नहीं इन प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से स्कन कैंसर (Skin Cancer) तक का खतरा रहता है. ऐसा ही कुछ लिपिस्टिक के साथ भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर लिपस्टिक में Carcinogenic नाम का केमिकल होता है, जिससे कैंसर होने का रिस्क ज्यादा रहता है. इतना ही नहीं ज्यादातर लिपस्टिक में क्रोमियम, लेड, एल्युमिनियम, कैडमियम और कई टॉक्सिंस पाए जाते हैं, जिनका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
कॉस्मेटिक्स-ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल्स
आजकल ज्यादातर कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है. लिपिस्टिक, लोशन, नेल पॉलिश, फाउंडेशन, आईशैडो और मस्कारा में PFAS जैसे बेहद खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ज्यादा देर तक टिके रहे, इसके लिए उनमें कई तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं, PFAS यानी पॉलीफ्लूरोकाइल भी उनमें से एक है. यह कार्बन और फ्लोरीन से मिलकर बनता है, जो जल्दी नहीं टूटता है. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कॉस्मेटिक और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में होता है.
लिपस्टिक के साइड इफेक्ट्स
1. लिपिस्टिक में बहुत से केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिनका लगातार इस्तेमाल एलर्जी या इंफेक्शन को बढ़ा सकता है.
2. लिपस्टिक लगातार लगाने से होंठों का रंग काला पड़ सकता है.
3. खाने के साथ लिपिस्टिक अंदर जाकर कई बीमारी बना सकती है.
4. लिपिस्टिक में मौजूद लेड, एल्यूमिनियम, क्रोमियम, कैडमियम और मैग्नीशियम शरीर में जाकर खतरनाक बन सकता है.
5. लिपस्टिक में मौजूद एल्यूमिनियम से अल्सर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.
6. कई महिलाएं लिपस्टिक को आईशैडो के तौर पर यूज करती हैं, इससे आंखों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
7. लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल प्रेगनेंसी में समस्या बन सकता है.
8. लिपस्टिक लंबे समय तक लगाने से किडनी भी फेल हो सकती है.
लिपिस्टिक के नुकसान से कैसे बचें
1. हर्बल लिपस्टिक चुनें.
2. लिपिस्टिक लगाने से पहले होठों पर बेस लगाएं, इसके लिए कंसीलर का यूज करें.
3. डार्क लिपस्टिक लेते समय सब्सेंट पर नजर डालें.
4. प्रेगनेंसी में लिपिस्टिक लगाने से बचें.
5. हफ्ते में 3 बार से ज्यादा लिपस्टिक न लगाएं.
6. केमिकल फ्री और पैराबेन फ्री लिपिस्टिक को ही चुनें.
7. लिपिस्टिक को लॉग लास्टिंग न बनाएं.
8. लिपस्टिक अच्छे ब्रांड की लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)