Liver Cirrhosis Symptoms: लिवर सिरोसिस लिवर के बीमार होने की गंभीर चिकित्सा स्थिति है. यह तब होती है जब लिवर के टिश्यू परमानेंट डैमेज हो चुके होते हैं यानि इन टिश्यू की रिकवरी नहीं हो पाती है. यह लिवर खराब होने की कंडीशन है. दरअसल, लिवर एक महत्वपूर्ण अंग है जो पोषक तत्वों को रिफाइन करने का काम करता है. यह बॉडी से कई जहरीले टॉक्सिंस निकालने का काम करता है. लेकिन जब खराब टिश्यू अच्छे टिश्यू की जगह ले लेते हैं तो इससे स्पष्ट है कि लिवर की काम करने की क्षमता खत्म हो चुकी है. 


दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण


लिवर सिरोसिस का एक सामान्य लक्षण त्वचा और आंखों का सफेद होना है. रेड ब्लड सेल्स के नष्ट होने के कारण बिलीरुबिन बनना शुरू हो जाता है. इससे लिवर मेें पीले रंग का लिक्विड पैदा होता है. लिवर इस लिक्विड को रिफाइन नहीं कर पाता है और स्थिति खराब होने लगती है. जैसे-जैसे लीवर की कार्यक्षमता बिगड़ती जाती है. बॉडी का पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है. इससे थकान, कमजोरी, बुखार होना जैसे लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. 


ये परेशानी भी हो जाती है


डॉक्टरों के अनुसार, सिरोसिस के कारण पेट में तरल पदार्थ का निर्माण हो सकता है. इससे पेट में सूजन और दर्द हो सकता है. लिक्विड अधिक बनने से पेट के अन्य अंगों पर दबाव पड़ता है और दर्द अधिक भयंकर होने लगता है. लिवर सिरोसिस में शौच करते समय ब्लड आ सकता है. ऐसे इसलिए होता है, क्योेंकि इस कंडीशन में शरीर कम ब्लड क्लॉटिंग बनाने वाले प्रोटीन का निर्माण करने लगता है. 


लिवर कैंसर का रहता है खतरा


डॉक्टरों का कहना है कि जब लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो टॉक्सिंस को बाहरनहहीं निकाल पाता है. रूटीन प्रक्रिया के तहत ये आसानी से निकल जाते हैं. लेकिन लिवर सिरोसिस होने पर ऐसा नहीं होता है. इस कारण भ्रम, भटकाव, यादाश्त में कमी, मेंटली प्रॉब्लम देखने को मिलती है. इलाज न मिलने पर लिवर कैैंसर तक होने का खतरा रहता है. डॉक्टरों की सलाह पर इसका समय पर इलाज जरूरी है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- World Sleep Day: नींद की कमी से जूझ रहा है भारत, जानिए क्या करने से हमें मिल सकती है एक हेल्दी नींद