Liver Diseases: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमारे शरीर में मौजूद गंदगी और टॉक्सिक को बाहर निकालने का काम करता है. इसके अलावा, यह खाना पचाने वाले बाइटल प्रोटीन और रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में भी मदद करता है. यह हमारी बॉडी में एनर्जी को स्टोर करने के लिए लिवर जिम्मेदार होता है. वहीं लिवर को हेल्दी रखना भी बहुत जरुरी है. आजकल के गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल कि वजह से हेल्थ को काफी नुकसान पहुंच रहा है. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, आप कई गंभीर परिणामों से बच सकते हैं.


अगर आपको बार-बार उल्टी और जी मिचलाने की समस्या हो रही है तो यह लिवर डैमेज होने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. अक्सर लोग इसे गैस की परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन बार-बार हो रहा है तो लिवर डैमेज की परेशानी है. काफी दिनों से ऐसे लक्षण दिखाई दें तो आपको बिना वक्त गवाएं डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि यह लिवर डैमेज होने के लक्षण हो सकते हैं.


थकान महसूस होना


बार-बार थकान होना, एनर्जी की कमी भी लिवर डैमेज होने के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. सही खानपान के बावजूद अगर आपको थकान हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. क्रॉनिक लिवर की बीमारी के कारण भी पेट के शेप में कई तरह के बदलाव होते हैं. पेट में लिक्विड जमने लगता है. इसके कारण पेट का शेप बिगड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए. 


स्किन पर होने वाली खुजली


स्किन में खुजली लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. लिवर में पित्त बढ़ने का कारण स्किन पर काफी ज्यादा खुजली होने लगती है. लिवर डैमेज होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. लिवर खराब होने पर पैरों में सूजन और टखनों में सूजन में दिखाई देने लगते हैं. 


नाखून के कलर्स होने लगते हैं चेंज


लिवर में गड़बड़ी होने पर नाखूनों के कलर्स चेंज होने लगते हैं. नाखून का रंग बेरंग और पीले रंग का दिखाई देने लगता है. नाखून पर नजर आने वाला सफेद हिस्सा धीरे-धीरे गायब होने लगता है. 


नाखून पर डार्क लाइन नजर आता है


हेल्दी नाखून पर डार्क लाइन नजर नहीं आते हैं वहीं जब लिवर डैमेज होने लगता है तब उसपर लाल और भूरे या पीले रंग के धारदार लाइन दिखाई देने लगती है. 


नाखूनों का बिगड़ने लगता है शेप


नाखून अगर अजीब और चपटे तरीके से दिखाई देता है या यह स्किन में धसा हुआ नजर आने लगता है तब यह लिवर खराब होने के संकते होते हैं. इन लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 


नाखून का टूटना


अगर नाखून जल्दी खराब होकर टूटने लगे तो यह लिवर डैमेज होने की निशाती होती है.डैमेज लिवर के लक्षण त्वचा और आंख पर भी दिखाई देते हैं. त्वचा का रंग पीला पड़ना, आंखों का सफेद होना लिवर डैमेज होने के लक्षण है. काली या भूरे रंग की त्वचा, पेट में दर्द और सूजन, पैरों के टखनों में सूजन, त्वचा में खुजली, लगातार थकान मतली और उल्टी लिवर डैमेज होने के लक्षण होते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत