Lok Sabha Cancer Data: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसनें इंसानों को शायद सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. किसी परिवार में जब एक व्यक्ति को कैंसर की बीमारी होती है तो सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ही नहीं झेलता, बल्कि उसके साथ साथ उसके परिवार के लोग भी आर्थिक और मानसिक रूप से इस बीमारी की वजह से परेशान होते हैं. ये मुद्दा इतना बड़ा है कि अब सरकार से इस पर लोकसभा में कुछ सवाल पूछे गए हैं और इस पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जवाब आया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर देश में कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या कितनी है. इसके साथ ही ये हर साल किस राज्य में कितनी बढ़ी और घटी है. इसके साथ साथ पीड़ितों में बच्चों की संख्या कितनी है?


भारत में कैंसर रोगियों की आधिकारिक संख्या क्या है?


लोकसभा में कैंसर रोगियों की आधिकारिक संख्या पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम यानी ICMR-NCRP के हवाले से बताया कि देश में कैंसर के मामलों की कुल संख्या साल 2022 में 1461427 रही. वहीं 2021 में ये 1426447 रही. जबकि 2020 में ये संख्या 1392179 रही.


सबसे ज्यादा किस राज्य में हैं कैंसर के मरीज?


राज्यवार तरीके से देखें तो सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज उत्तर प्रदेश में हैं. यहां साल 2020 में कैंसर के मरीजों की संख्या 201319 थी, जबकि, 2021 में ये संख्या 206088 और 2022 में यूपी में कैंसर के शिकार मरीजों की संख्या 210958 थी. वहीं सबसे कम कैंसर के मरीज केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में हैं. यहां मरीजों की संख्य साल 2020 में 27 थी, 2021 में ये संख्या 28 हुई और 2022 में ये संख्या बढ़ी नहीं और 28 पर ही बरकरार रही.


कैंसर से बीते तीन वर्षों में कितनी मौतें हुई हैं?


लोकसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने जो रिपोर्ट जारी की उसके मुताबिक, कैंसर से पूरे भारत में साल 2020 में मरने वालों की संख्या 7,70,230 थी. जबकि 2021 में ये संख्या 7,89,202 थी. 2022 में यानी पिछले साल भारत में कैंसर से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और ये बढ़कर 8,08,558 पर पहुंच गई है. वहीं राज्यवार तरीके से देखें तो कैंसर से सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में मरे हैं. यहां साल 2020 में कैंसर से मरने वालों की संख्या 111491 थी. जबकि 2021 में ये संख्या बढ़ कर 114128 तक पहुंच गई. वहीं साल 2022 में कैंसर से मरने वालों की संख्या यूपी में 116818 हो गई. यानी हर साल इसमें बढ़ोतरी हुई है.


कैंसर के मामलों में बच्चों की स्थिति क्या है?


कैंसर के मामलों में बच्चों की स्थिति पर लोकसभा में जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम यानी ICMR-NCRP की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि साल 2022 में 0 से 14 साल तक के कुल 35,017 बच्चे कैंसर का शिकार हुए.


ये भी पढ़ें: World Hepatitis Day 2023: आखिर वैक्सीन होने के बाद भी क्यों 'खतरनाक' है हेपेटाइटिस की बीमारी, ये जानना आपके लिए है जरूरी