(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Long Covid: सावधान रहें! इस देश में 87 हजार बच्चे लॉन्ग कोविड के शिकार, ये दिख रहें हैं लक्षण
कोरोना किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. इससे अलर्ट रहने की जरूरत है. कोरोना होने के बाद भी परेशान करता है. बच्चों मेें भी लॉन्ग कोविड का खतरा देखने को मिल रहा है.
Corona Virus Symptoms: कोरोना ने देश में जमकर कहर बरपाया. लाखोें की संख्या मेें लोग वायरस की चपेट में आए. हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई. एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा है. कोरोना का नया वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 अपनी क्षमता के कारण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. यूथ और उम्रदराज लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. वहीं, प्रतिरोधक क्षमता के मामले में बच्चे कमजोर होते हैं. उधर, लॉन्ग कोविड का खतरा भी बढ़ रहा है. यह विशेष तौर पर बच्चों में भी देखने को मिल रहा है.
पहले लॉन्ग कोविड समझिए
लॉन्ग कोविड से आशय है कि इन्फेक्शन ठीक होने के बाद भी बॉडी में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं बनी रहती हैं. इनमें थकान होना, कमजोरी, सांस से जुड़ी समस्या, हार्ट डिसीज, जोड़ों में दर्द जैसी समस्या देखने को मिलती हैं. लॉन्ग कोविड की समस्या सभी वर्ग के लोगों में देखने को मिल सकते हैं.
बच्चों में भी बड़ा लॉन्ग कोविड का खतरा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण किसी भी वर्ग के व्यक्ति को अपनी चपेट मेें ले सकता है. बच्चे, बड़े, महिला, पुरुष सभी इससे संक्रमित हुए हैं. ऐसे में लॉन्ग कोविड का खतरा केवल बड़ों में ही नहीं, बच्चों में भी देखने को मिल रहा है0 व्यस्कों के साथ बच्चों में भी लॉन्ग कोविड के गंभीर लक्षण देखे गए हैं.
यूके में 87 हजार बच्चे लॉन्ग कोविड के शिकार
यूके की एक रिपोर्ट सामने आई है. उसके मुताबिक, 87 हजार से अधिक बच्चे लॉन्ग कोविड से परेशान हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, वहां एक 12 साल की लड़की का जिक्र किया गया है. 2021 में कोरोना से ठीक होने के बाद अभी भी कोविड के पोस्ट इफेक्ट से परेशान है.
बच्चों में किस तरह के दिखे लक्षण
बच्चों में कई तरह के लक्षण देखने को मिले हैं. सिर में दर्द रहा, पेट खराब होना, वजन का बहुत तेजी से घटना शामिल है. विशेषज्ञों ने लॉन्ग कोविड का असर बच्चों की हडिडयों पर भी देखा है.
एक और अध्ययन में ये आया सामने
बच्चों में लॉन्ग कोविड का इफेक्ट देखने के लिए एक और अध्ययन किया गया. जून 2022 में 80,071 बच्चों-किशोर पर एक अध्ययन किया गया. यह अध्ययन जर्नल नेचर में पब्लिश हुआ. अध्ययन के अनुसार 25 प्रतिशत से अधिक लोगों में लॉन्ग कोविड की समस्या देखने को मिली. स्टडी के अनुसार, सबसे ज्यादा 16 प्रतिशत मूड से संबंधी दिक्कतें हुईं. 10 प्रतिशत मेें थकान, 9 प्रतिशत मेें नींद संबंधी परेशानी देखने को मिली.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Tea For Skin: आंवला, अदरक और इलायची की चाय से चमकेगा चेहरा, दूर होंगी स्किन से जुड़ी प्रॉबलम्स, मगर कैसे?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )