Health Tips: वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ सही डाइट लेना भी जरूरी है. आप क्या खाते हैं, कितना खाते हैं, इसका असर आपके शरीर पर दिखने लगता है. आपकी लाइफस्टाइल और डाइट आपकी हेल्थ पर बहुत असर डालती है. अगर आप पतला होना चाहते हैं तो आपकी वर्कआउट के साथ अपने खाने पीने का भी ख्याल रखना होगा. आपको खाने में ऐसी चीजें शामिल करनी होंगी जिससे आपका वजन कंट्रोल रहे. आपको बाहर का खाना, पिज्जा-बर्गर, रिफाइंड औप प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए. ऐसे भोजन की जगह आपको खाने में दही, नारियल तेल, अंडे, अंकुरित अनाज और फल शामिल करने चाहिए. इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी. अगर आपको जल्दी पतला होना है तो आपको कुछ चीजों को अपनी डाइट से बिल्कुल आउट कर देना चाहिए. आज हम आपको ऐसी 7 चीजों के बारे में बता रहे है, जो आपके वजन को कम होने से रोकती हैं. खाने पीने की ये चीजें आपके पतला होने के रास्ते में रुकावट डालती है.
1- व्हाइट ब्रेड
ज्यादातर घरों में लोग नाश्ते में ब्रेड खाना पसंद करते हैं. लेकिन शायद आप
नहीं जानते कि ब्रेड खाने
से तेजी
से वजन बढ़ता
है. सफेद ब्रेड में कैलोरी और शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती
है. जिस
से आपका
वजन बढ़ सकता
है. एक रिसर्च में पाया गया
है कि रोज 2 सफेद ब्रेड खाने
से 40% मोटापे का खतरा बढ़ जाता
है. अगर आपको ब्रेड पसंद
है तो आप सफेद ब्रेड की जगह आटा या ब्राउन ब्रेड खा सकते हैं.
2- चिप्स या फ्रेंच फ्राइज
आलू लगभग हर सब्जी में डाला जाता
है और ये आपके लिए हेल्दी भी
है लेकिन इसी आलू को आप चिप्स या फेंच फ्राइज के रूम में खाते
हैं
तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल हेल्दी
नहीं है. तले हुए आलू खाने
से आपका
वजन भी बढ़ सकता
है. आपको जानकर
हैरानी होगी कि ज्यादा आलू के चिप्स और फ्रेंच फ्राइज खाने
से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता
है.
3- चॉकलेट्स
अगर आप
वजन कम करना चाहते हैं
तो आपको चॉकलेट्स, कैंडी या टॉफी खाने की आदत को तुरंत छोड़ना होगा. चॉकलेट या टॉफी में शुगर और कैलोरीज काफी ज्यादा होती हैं. एक साधारण कैंडी में लगभग 200-300 कैलोरी होती हैं जिस
से आपका
वजन तेजी
से बढ़ता
है. ज्यादा मात्रा में चॉकलेट और टॉफी खाने
से आपको शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती
है.
4- शुगर ड्रिंक्स
क्या आपको पता
है गर्मियों में जमकर पी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक्स आपका
वजन बढ़ाने का काम करती हैं. कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा को सब
से अनहेल्दी फूड में
से एक माना जाता
है.
इनका ज्यादा
सेवन आपकी
सेहत पर बुरा असर डाल सकता
है. कोल्ड ड्रिंक पीने
से भूख ज्यादा लगती
है. जिस
से आपका
वजन बढ़ता
है.
5. पैक्ड फ्रूट जूस
मार्केट में मिलने वाला पैक्ड जूस भी आपके मोटापे का एक कारण
है.
इन जूस में बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर और कम मात्रा में फलों का रस पाया जाता
है.
इन जूस को बहुत रिफाइंड तरीके
से बनाया जाता
है. इसलिए
इनमें प्रिजर्वेटिव्स भी मिलाए जाते हैं. मार्केट में मिलने वाले जूस में फाइबर न के बराबर होता
है. इसलिए इन्हें पीने
से कोई फायदा
नहीं मिलता बल्कि आपका
वजन तेजी
से बढ़ता
है. बेहतर होगा आप जूस की जगह फल खाएं.
6- केक कुकीज और पेस्ट्री
वजन कम करने के लिए आपको केक, पेस्ट्री और बिस्किट्स खाने की आदत छोड़नी होगी. इनमें शुगर के साथ ट्रांस फैट भी होता है. जिससे हमारी हेल्थ पर असर पड़ता है. इन चीजों को खाने से पेट नहीं भरता और बार बार कुछ खाने की इच्छा होती है. जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है. अगर मीठा खाने का मन है तो आप डार्क चॉकलेट खा सकते हैं.7- आइसक्रीम
मार्केट में मिलने वाली आइसक्रीम में बहुत कैलोरी और शुगर होती है. खाने में स्वादिष्ट ये आइसक्रीम बहुत अनहेल्दी होती हैं. ज्यादा आइसक्रीम खाने से आपका वजन बढ़ता है और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. अगर आपको आइसक्रीम खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप घर पर बनी आइसक्रीम खा सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator