कंधे में होने वाले दर्द को न करें इग्नोर, हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण
कई लोग के कंधे में अक्सर दर्द रहता है. लोग इस समस्या को यूं ही समझकर इग्नोर कर देते हैं. डॉक्टर और कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कंधे में दर्द का कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.
![कंधे में होने वाले दर्द को न करें इग्नोर, हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण Lung cancer and shoulder pain What the link read full story in hindi कंधे में होने वाले दर्द को न करें इग्नोर, हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/8b451f88c51d969b089e81f16ab2a79c1707741141412593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई बार हम शरीर की छोटी-छोटी दिक्कतों को इग्नोर करने की गलती करते हैं. हमें लगता है कि ये दिक्कतें आम हैं, जो कुछ वक्त बाद अपने आप ठीक हो जाएंगी. हमारी यही लापरवाही हमारे शरीर में बीमारियों को बढ़ावा देने का काम करती हैं. स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है. अगर आप अपनी हर छोटी दिक्कत को लेकर जागरुक रहेंगे तो गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज भी आसानी से और समय पर हो जाएगा.
कई लोग अपने कंधे में होने वाले दर्द पर ध्यान नहीं देते. उन्हें लगता है कि यह समस्या बस यूं ही हो रही होगी, जबकि आपको बता दें कि कंधे में लगातार दर्द रहना कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आपको लगातार कंधों में दर्द रहता है और दिन-ब-दिन यह बढ़ता जा रहा है तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं, क्योंकि ये लक्षण फेफड़े के कैंसर (Lung Cancer) के हो सकते हैं. कई लोगों में जब फेफड़े के कैंसर की शुरुआत होती है तो उन्हें कंधों में दर्द का अनुभव होता है. फेफड़े के कैंसर के कई मरीजों ने कंधों में दर्द की शिकायत की है.
लंग कैंसर में क्यों होता है कंधों में दर्द?
दरअसल लंग का कैंसर हड्डियों को प्रभावित करता है. इसमें कंधों की हड्डियां भी प्रभावित होती है. क्यों ये फेफड़े का पास होती है.
पैनकोस्ट ट्यूमर फेफड़े के कैंसर का ही एक रूप है. यह फेफड़े के ऊपरी हिस्से में बढ़ता है और कंधों के पास के टिशूज पर हमला बोलता है. इसकी वजह से कंधों में दर्द होने लगता है.
फेफड़े के कैंसर में कई बार दर्द शरीर के किसी ओर हिस्से में हो रहा होता है, लेकिन लगता है कि कंधों में रहो रहा है.
कैसा होता है दर्द?
लंग कैंसर में कंधों में होने वाला दर्द काफी हद तक आर्थराइटिस के दर्द की तरह होता है.
ये दर्द रात में और ज्यादा तेज हो जाता है. अगर आपने कोई एक्सरसाइज नहीं की है और फिर भी आपको दर्द हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें. क्योंकि ये कैंसर की बीमारी का संकेत हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या डियो लगाने से होता है ब्रेस्ट कैंसर और अल्जाइमर रोग? लगाने से पहले ये जरूर पढ़ लीजिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)