नयी दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने वाले पिटावास्टैटिन टैबलेट की मार्केटिंग करने की मंजूरी दी है.

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि यूएसएफडीए ने निकिता पिटावास्टैटिन टैबलेट के एक मिलीग्राम, दो मिलीग्राम और चार मिलीग्राम टैबलेट की मार्केटिंग की मंजूरी दी है.

ये टैबलेट पिटावास्टैटिन सोडियम हैं जो कि दवा बनाने वाली एक अन्य कंपनी कोवा कंपनी लिमिटेड के लिवालो टैबलेट का अल्टसरनेट लैवेट्री प्रोडक्ट है. यह प्राइमरी हाइपरलीपीडीमिया या मिक्स्ड डाइस्लिपीडीमिया के मरीजों के लिए कोलेस्ट्रॉल कम करने का नया विकल्प है.