Mad Cow Disease: गायों के लिए है जानलेवा साबित हो रही है ये बीमारी, क्या इंसानों के लिए भी है खतरनाक?
लंपी के बाद अब एक और गंभीर बीमारी उभरकर सामने आई है. ब्राजील में मेड काउ डिसीज नामक बीमारी पाई है. यह नर्वस सिस्टम को पूरी तरह से डैमेज कर देती हैं. इंसानों के लिए खतरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा है
ब्राजील के उत्तर पारा राज्य में मिला संक्रमण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के उत्तर में स्थित पारा राज्य में Mad Cow Disease एक मामला सामने आया है. स्थानीय कृषि विशेषज्ञोें ने कहा है कि यह रोग प्रकृति में अचानक ही डेवलप होता है और गायों में संक्रमण पैदा कर देता है. हालांकि यह होता कैसे है. इसकी जांच जारी है. बीमारी की प्रकृति कैसी है? इसकी जांच के लिए नमूनों को अल्बर्टा, कनाडा, पशु स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन की प्रयोगशाला में भेजा गया है.
बीएसई के नाम से जाना जाता है रोग
मेड काउ डिसीज को बोवाइन स्पॉन्जिफॉर्म एन्सेफैलोपैथी (बीएसई) के रूप में भी जाना जाता है. एक घातक इन्फेक्शन है. ये व्यस्क पशुओं के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. धीरे धीरे उन्हें नष्ट करना शुरू कर देता है. मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के तंत्रिका तंत्र के ऊतक इन प्रोटीनों के संपर्क में आने के बदल जाते हैं और खुद ही नष्ट होने लगते हैं. इस बीमारी में संक्रमित गाय को उठने और चलने में समस्या होने लगती हैं. इस बीमारी के लक्षण दिखने में 4 से 6 साल लग जाते हैं. हालांकि कई बार लक्षण जल्दी दिख जाते हैं. संक्रमण बढ़ने पर गाय की मौत तक हो जाती है.
क्या मनुष्य के लिए भी है खतरनाक?
मेड काउ डिसीज एक गंभीर रोग है. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी व्यक्ति में इस रोग के होने की संभावना कम होती है. लेकिन यदि संक्रमित मांस का सेवन कर रहा है तो इससे उसके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस बीमारी के फैलने पर मांस का सेवन करने से बचना चाहिए. इस बीमारी में ब्रेन सेल्स डेमेज होने लगती हैं. इसमें पेशेंट भूलने लगता है. चलने फिरने में समस्या होने लगती हैं. उसका मांसपेशियों पर से नियंत्रण भी घटता जाता है. आखिर तक हालत ये होती है कि तंत्रिका तंत्र फेल हो जाता है. मरीज की मौत हो जाती है. ईसीजी, ब्रेन एमआईआई या फिर दिमाग या रीढ़ की हड्डी में पाए जाने वाले पदार्थ से इस बीमारी के होने या न होेन की जांच की जाती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )