32 साल से नहीं नहाए कुंभ में आए छोटू बाबा, इतने दिन तक नहीं नहाने से क्या होती हैं दिक्कतें?
57 साल के छोटू बाबा ने पिछले 32 सालों से स्नान न करने का कारण बताया. उन्होंने कहा मेरी एक इच्छा है जो पिछले 32 सालों में पूरी नहीं हुई है. आज हम न नहाने से होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करेंगे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ ही दिनों में महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है. 48 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं और आध्यात्मिक साधकों के आने की उम्मीद है. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के साथ ही असम के एक साधु आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. गंगापुरी महाराज जिन्हें छोटू बाबा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने 32 सालों से स्नान नहीं किया है.
एएनआई से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह मेला आत्मा से आत्मा का जुड़ाव होना चाहिए और इसीलिए मैं यहां हूं. 57 साल के 3 फीट 8 इंच लंबे इस साधु ने पिछले 32 सालों से स्नान न करने का कारण बताया. वह कहते हैं कि मैं स्नान नहीं करता क्योंकि मेरी एक इच्छा है जो पिछले 32 सालों में पूरी नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह गंगा में स्नान नहीं करेंगे.
रोजाना नहीं नहाने से होती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं
शरीर से बदबू आना
जो लोग रोजाना नहीं नहाते हैं उनके शरीर से बदबू आने लगती है. उनके शरीर से निकलने वाला पसीना और बदबू स्वास्थ्य के लिए सही नहीं हैं. बता दें कि नहीं नहाने से शरीर में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. जो त्वचा के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकते हैं. पसीने के कारण व्यक्ति को खुजली, त्वचा पर लाल निशान आदि की समस्या भी हो सकती है.
त्वचा में इंफेक्शन
रोजाना नहीं नहाने से त्वचा में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई इंसान रोजाना नहाता है तो उसके त्वचा में मौजूद धूल मिट्टी, प्रदूषण, कण अपने आप निकल जाते हैं. यह त्वचा को नुकसान होने से बचाता है.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?
रोजाना नहीं नहाने से स्किन हाइड्रेट नहीं रहती है
जो लोग रोजाना नहीं नहाते है उन्हें गंदगी के कारण मुहांसे की समस्या होती है. रोजाना नहीं नहाने के कारण त्वचा हाइड्रेट नहीं रहती है. इसका असर हमारी छिद्रों पर पड़ता है. जिसके कारण धीरे-धीरे त्वचा पर गंदगी जमने लगती है. ऐसे में गंदगी मुहांसों का कारण बन सकती है. इसके अलावा स्नान ना करने से बुरे बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )