Mahii Vij Viral Video: बच्चों की डायट में कैसे शामिल करें चुकुंदर? माही विज ने सोशल मीडिया पर शेयर की रेसिपी
Mahii Vij Shares Video: माही इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी तारा के लिए चुकुंदर की एक डिश बना रही है.
Mahii Vij Shares Video: आप भी परेशान हैं कि आपका बच्चा सब्जी नहीं खाता तो आप एक्ट्रेस माही विज(Mahii Vij) के इस तरीके को अपना सकती हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को चुकुंदर(Beetroot) खिला सकती हैं, जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. देर किस बात की आइए जानें माहि विज की इस ट्रिक एंड टिप्स को.
दरअसल माही ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है. वैसे तो माही इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वाले फैंस भी उनके द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. जिसमें से उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी तारा के लिए चुकुंदर की एक डिश बना रही है क्योंकि उनकी बेटी को चुकुंदर एकदम पसंद नहीं है. माही इन दिनों टिवी दुनिया को छोड़ पूरी तरह से अपने बच्ची के पालन पोषण पर ध्यान दे रही हैं.
View this post on Instagram
माही आखिरी बार लाल इश्क में नजर आई थीं. फिलहाल माही का पूरा फोकस अपनी बेटी तारा पर है. जिसका तीसरा जन्मदिन उन्होंने हाल ही में बड़े ही धूमधाम से मनाया था. आइए जानते हैं कि माही के द्वारा शेयर की गई बच्चों के लिए खास चुकुंदर की रेसिपी(Beetroot Recipe).
चुकुंदर पनीर पराठा रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री
- चुकुंदर
- पनीर
- आटा
- नमक
- अजवाइन
- पानी
- तेल या घी
चुकुंदर पनीर पराठा बनाने की विधि
सबसे पहले चुकुंदर को अच्छे से धो कर उसे छीलकर पानी में उबालने के लिए रख दें. जब यह अच्छे से उबल जाए तो इसे पीस में काट कर ठंडा कर लें. अब एक मिक्सी जार में चुकुंदर और पनीर को पीस लें. अब इस पेस्ट को आटा में डाल लें. अब इसमें नमक और अजवाइन डाल लें और नरम आटा पराठे के लिए तैयार कर लें. अब इसकी लोई बनाकर घी में सेंक कर पराठा तैयार कर लें. जीजिए टेस्टी और हेल्दी चुकुंदर का पराठा आपके बच्चे के लिए तैयार है. जिसे आप बच्चों को पिंक पराठा बोलकर दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Home Remedies: गर्म चीजें खाने के बाद जीभ जल जाने पर सिलसिलाते ना रह जाएं, इन नुस्खों को अपनाएं
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )