संडे स्पेशल स्नैक्स में बनाएं क्रिस्पी सूजी के पकोड़े...खाते ही कह उठेंगे वाह
Suji Pakoda Recipe: बारिश के मौसम में अगर आप पकोड़े का स्वाद लेना चाहते हैं तो सूजी के पकोड़े बनाएं. ये खाने में हल्दी भी होता है और बनाने में भी काफी आसान होता है.
Suji Pakoda Recipe: मानसून ने दस्तक दे दी है. झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में पकौड़े खाने का तो मजा ही अलग है. भीनी भीनी खुशबू में चाय और पकोड़ा मिल जाए तो मानों दिन ही बन जाता है.अगर आप भी शाम के स्नैक्स में पकोड़े बनाने का सोच रहे हैं तो हम आपको एक यूनिक रेसिपी बता रहे हैं. जी हां आप बेसन की जगह पर सूजी के पकोड़े का स्वाद ले सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और यह हेल्दी भी होता है.घर में कोई मेहमान आ जाए तो भी आप ये डिश बना सकते हैं.तो चलिए जान लेते हैं इसे बनाने की रेसिपी
सामग्री
- सूजी- 1 कप
- दही- 1 कप
- प्याज बारीक कटा- 2 टेबलस्पून
- अदरक पेस्ट- आधा चम्मच
- हरी मिर्च कटी- 1 टी स्पून
- हरा धनिया कटा- 2 टेबलस्पून
- कढ़ी पत्ते कटे-8-10
- हींग- 1 चुटकी
- बेकिंग सोडा- 1/4 टी स्पून
- तेल- तलने के लिए
- नमक स्वादअनुसार
सूजी के पकोड़े बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में सूजी डालें. इसमें दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- इसके बाद अदरक का पेस्ट, कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और करी पत्ते डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसमें बारीक कटा प्याज, जीरा, चुटकी भर हींग और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बैटर तैयार कर लें.
- 10 मिनट के लिए सेटल होने के लिए मिश्रण को रख दें.
- जब बैटर गाढ़ा हो जाए तो इसमें बेकिंग सोडा डालकर धीरे-धीरे मिक्स करें.
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
- जब तेल गरम हो जाए तो सूजी के तैयार मिश्रण से पकोड़े कड़ाही में डालें.
- ऐसे तेल में तब तक तलें जब तक कि ये सुनहरा और कुरकुरा ना हो जाए.
- इसके बाद तैयार पकोड़े को एक प्लेट में निकाल लें.
- एक-एक करके सभी पकोड़े को तैयार कर लें.
- अब इसे आप हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-Poha Nuggets recipe: गर्मागर्म चाय के साथ क्रिस्पी नगेट्स, बन जाएगा आपका दिन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )