बाजार से पीलऑफ खरीदना महंगा पड़ता है तो इन तरीकों से घर पर ही करें तैयार..मिलेगा नेचुरल निखार
Home Made Peel Off: अगर आपको भी बाजार से पील ऑफ खरीदने में जेब पर भारी पड़ता है तो हम आपको इसे घर पर ही तैयार करने का तरीका बता रहे हैं.
![बाजार से पीलऑफ खरीदना महंगा पड़ता है तो इन तरीकों से घर पर ही करें तैयार..मिलेगा नेचुरल निखार make peel off mask for oily and dry skin at home know the process बाजार से पीलऑफ खरीदना महंगा पड़ता है तो इन तरीकों से घर पर ही करें तैयार..मिलेगा नेचुरल निखार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/d7d400e1decbd0f13ccefb7d9d877e311685715036950603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home Made Peel Off: स्किन केयर रूटीन में पील ऑफ मास्क का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. इसका इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो लाने के लिए किया जाता है. ये चेहरे से गंदगी निकालने और ब्लैकहेड्स को हटाने में काफी मदद करता है यही वजह है कि इसको स्किन केयर रूटीन में काफी ज्यादा शामिल किया जाता है. हालांकि बाजार में मिलने वाले जो पील ऑफ होते हैं, उनमें कई तरह की केमिकल मिलाए जाते हैं. इसके अलावा काफी महंगे भी होते. ऐसे में हम आपको इसे घर पर बनाने का तरीका बता रहे है जो आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित हो सकता है.
पील ऑफ लगाने के फायदे
1.त्वचा को एक्स्फोलिएट करने के लिए पील ऑफ बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है और बंद पोर्स को खोलने में मदद करता है.
2.पील ऑफ मास्क त्वचा की अंदर से सफाई करने में मदद करता है. यह गंदगी, तेल और सारी इंप्योरिटीज को निकाल कर नेचुरल ग्लो देता है.
3.पील ऑफ लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती है. आपकी त्वचा की बनावट में सुधार होता है. त्वचा चिकनी और नरम महसूस होती.
चारकोल पीलऑफ मास्क
सामग्री
- एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर- 1 बड़े चम्मच
- बेंटोननाइट क्ले 1 बड़ा चम्मच
- जिलेटिन 1 बड़ा चम्मच
- पानी 1 बड़ा चम्मच
कैसे करें तैयार
- चारकोल पील ऑफ मास्क बनाने के लिए एक छोटा कटोरी में एक बड़ा चम्मच एक्टीवेटेड चारकोल पाउडर डालिये.
- एक बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले और एक बड़ा चम्मच बिना स्वाद वाला जिलेटिन मिलाएं.
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच पानी डालें और तब तक मिले जब तक की यह चिकन पेस्ट तैयार न बन जाए
- अब आप मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दें.
- एक बार मास की जब सुख जाए तो इससे धीरे-धीरे साइड से निकलना शुरू करें.
कॉफी पील ऑफ मास्क
सामग्र
- कॉफी बारीक पिसी हुई 1 चम्मच
- जिलेटिन 1 बड़ा चम्मच
- शहद 1 चम्मच
- पानी
कैसे तैयार करें पील ऑफ
- कॉफी पील आफ मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बारीक पिसी हुई कॉफी डालें.
- एक बड़ा चम्मच सादा जिलेटिन और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं.
- अब इसमें एक चम्मच पानी डालें और तब तक मिलाएं जब तक यह चिकन पेस्ट ना बन जाए.
- मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर सूखने दें.
- मास्क सूख जाए तो इसे किनारे से उखाड़ना शुरू करें.
कॉफी मास्क लगाने के फायदे
ये मास्क आपको तरोताजा महसूस कराएगा. झुर्रियों को कम करने में मदद करेगा. बता दें कि कॉफी एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो एजिंग के संकेतों को काम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर अंडरवियर ढूंढ रहा था शख्स, अचानक ऑफिस मीटिंग में खुल गया टैब, फिर....
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)