(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन छोटे-छोटे टिप्स के जरिए दांतों को बनाएं हेल्दी, मिलेगा फायदा
दांतों की केयर हमारे लिए बहुत जरूरी है. दिन में सिर्फ एक बार ब्रश करने से आप दातों की समस्या से छुटकारा नहीं पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे जो आज हम आपको बता रहे हैं.
नई दिल्लीः अगर आप अपनी डेंटल हेल्थ को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी डेंटल हेल्थ को मेंटेन करता है. ये फूड डेंटल हेल्थ के साथ ही गम्स को भी हेल्दी रखेंगे.
दांतों को हेल्दी रखने के जरूरी टिप्स
गुलाब की पखुड़ियों का जूस निकालकर मसूडों पर लगाएं, इससे गम्स हेल्दी रहेंगे और उनमें इंफेक्शन नहीं होता.
अगर आप अपनी डेंटल हेल्थ मेंटेन करना चाहते हैं तो और फ्रेश ब्रीथ चाहते हैं तो लौंग, पुदीना और इलायची चबाकर खाएं. इससे सांसों से बदबू की दिक्कत भी दूर होगी. सेब, गाजर, मूली या सलाद जैसी चीजें खाने से आपको कैविटी या डेंटल प्लग नहीं होगा.
ये भी बहुत जरूरी है कि हम गार्गल करें. नियमित रूप से गरारे करें. नीम या नीम ऑयल में नमक और सरसों का तेल मिलाकर गार्गल करें या फिर दांतों की मसाज करने से कैविटी, प्लग, जिंजेवाइटिस जैसी मुंह की सभी समस्याएं दूर होंगी.
इसके साथ ही डेंटल हाइजीन मेंटेन कीजिए. दिनभर में दो बार ब्रश करें. इससे आप देखेंगे कि आपकी स्माइल बरकरार रहेगी.
ये भी पढ़ें
Health Tips: फुल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कैसे करें, मनचाही बॉडी पाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स Snoring: खर्राटों से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपचार साबित होंगे बेहद मददगारCheck out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )