Dengue: डेंगू ही नहीं मलेरिया और चिकनगुनिया भी ले सकता है जान, ये होते हैं लक्षण
बारिश में पानी जमने,किचड़ के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैलती है. लेकिन इनके लक्षण एक दूसरे से काफी अलग होते हैं.
मानूसन आते ही भीषण गर्मी से राहत तो जरूर मिल जाती है लेकिन यह बारिश अपने साथ कई सारी बीमारियों को लेकर भी आती है. बारिश के कारण इस मौसम में मच्छरों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके कारण कई सारी बीमारियां दस्तक देती है. बारिश में पानी जमने,किचड़ के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैलती है. यह सभी बीमारियां मच्छर के काटने से होती है. लेकिन इनके लक्षण एक दूसरे से काफी अलग होते हैं.
मॉनसून में इन बीमारियों के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इनसे बचकर रहें. आइए इन बीमारियों के बारे में विस्तार से जानें. आपको इन बीमारियों के बारे में ठीक से पता होगा तभी आप खुद की रक्षा इनसे कर सकते हैं.
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार के लक्षण कैसे एक दूसरे से अलग होते हैं?
डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार एटीज मच्छर के काटने से होता है. यह एक गंभीर बीमारी है. डेंगू के बुखार का इलाज अगर सही वक्त पर नहीं करवाया गया तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है.
जैसा कि आपको पता है एडिज मच्छर के काटने डेंगू होता है. इसके शुरुआती लक्षण में है सिरदर्द होना, मतली, उल्टी की शिकायत होना.
डेंगू में त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाते हैं. बुखार के लक्षण 2-5 दिन में दिखाई देने लगते हैं.
मलेरिया के लक्षण
मलेरिया की बीमारी मच्छर से ही होती है लेकिन यह गंदगी और पानी के कारण होती है. मलेरिया के शुरुआती लक्षण होते हैं ठंड के साथ बुखार शुरू होता है. जब बुखार उतर जाता है तो पसीना आने लगता है. इसके लभी लक्षण है तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, एनीमिया की शिकायत होती है.
चिकनगुनिया के लक्षण
चिकनगुनिया भी एडीज मच्छर के काटने से ही होता है. इसके कारण जोड़ों में गंभीर दर्द होने लगता है. खासकर कलाई, उंगलियों और टखनों में तेज दर्द होने लगता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सभी मच्छरों से होने वाली बीमारियां हैं. लेकिन इसके लक्षण एक दूसरे से अलग हो सकते हैं. अगर आपके भी शरीर पर कुछ अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो बिना वक्त गवाएं आप डॉक्टर से जरूर कॉन्टैक्ट करें.
डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने का तरीका
ये तीनों बीमारियां मच्छरों के काटने से ही होती है. इसके लक्षण भी लगभग एक ही तरह हैं. अगर आपको इन बीमारियों से बचना है तो साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होगा. साथ ही आपको मच्छर भगाने वाले लोशन, घर के आसपास पानी जमा होने न देना, रात में नेट लगाकर सोना, मच्छर भगाने के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना शामिल है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: चेहरे और शरीर पर सफेद दाग और धब्बे, जानें क्या है विटिलिगो और कैसे होती है ये बीमारी?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )