एक ऐसी दवा बनाने का दावा किया जा रहा है, जिसे खाने के बाद किसी भी हाल में प्रेग्नेंसी नहीं होगी. ये गोली पुरुषों को खानी होगी और इसके साइड इफैक्ट नहीं होंगे. ये गर्भ निरोधक गोली होगी, जिसे मेल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल (Male contraceptive pill) कहा जाता है. कॉन्ट्रासेप्टिव पिल... वो दवाएं होती हैं, जिनका प्रयोग अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए होता है. अब तक ये गोलियां सिर्फ महिलाएं खाती थीं लेकिन अब ये पुरुषों के लिए भी उलब्ध होंगी. हालांकि, ये मार्केट में कबसे मिलेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


इस दवा से क्या होगा?


जब भी महिला-पुरुष आपस में फिजिकल रिलेशन बनाते हैं, तब उन्हें अनचाही प्रेग्नेंसी का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग कंडोम (Barrier Contraceptive Method), गर्भ निरोधक गोली (मेडिसनल कॉन्ट्रासेप्टिव मैथड) या इंट्रायूटरिन कॉन्ट्रासेप्टिव का यूज करते हैं. लेकिन अगर कोई पुरुष इस दवा का सेवन करता है तो ये गोली पुरुषों के स्पर्म को फीमेल एग्स की तरफ तैरने से रोक देगी. आसान भाषा में कहें तो ये इस दवा से शरीर के उस प्रोटीन पर रोक लग जाएगी जो स्पर्म के जरिए महिला के शरीर में पहुंचकर भ्रूण का निर्माण करता है. 


प्रेग्नेंसी में स्पर्म का बेहद अहम रोल होता है. फिजिकल रिलेशन के बाद स्पर्म मूव करके फीमेल रिप्रोडेक्टिव ट्रैक तक पहुंचता है. इस काम को अंजाम देनने में एडेनिल साइक्लेज (sAC) नाम के एंजाइम का मेन रोल रहता है. इस टैबलेट को खाने के बाद यह एंजाइम ब्लॉक हो जाएगा और यही इस रिसर्च का मूल परिणाम है.


मेल गर्भनिरोधक की जरूरत क्यों है?


अमेरिका में ही हुई एक रिसर्च में ये बताया गया था कि गर्भ निरोधक दवाओं का सेवन महिलाओं की सेहत पर खराब असर डाल रहा है. इसके अलावा नसबंदी एक विकल्प है लेकिन वैसे लोग जो सिर्फ अनचाही प्रेग्नेंसी से बचना चाहते हैं उन्हें यह विकल्प ठीक नहीं लगता. पुरुषों के लिए  कॉन्ट्रासेप्टिव पिल (गर्भ निरोधक) दवाएं बनाने पर पिछले डेढ़ दशक से काम चल रहा है. फाइनली, अमेरिकी मेडिकल एजेंसी 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ' की हालिया रिसर्च में ये सामने आया है कि हम कुछ ही सालों में मेल गर्भनिरोधक गोली मार्केट में देख पाएंगे. इस दवा को खाने के बाद संबंध बनाने के बावजूद महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं होंगी. 


कब लेनी होगी दवा?


इस दवा का अभी क्लीनिकल ट्रायल होना बाकी है. लेकिन चूहों पर हुई रिसर्च के दौरान उन्हें ये दवा 2.30 से 3 घंटे पहले दी गई. ऐसे में पुरुषों को भी ये दवा फिजिकल रिलेशन बनाने से 2.30 से 3 घंटे पहले लेनी होगी. दवा खाने के 30 से 40 मिनट बाद ये अपना असर दिखाने लगती है. इसका पूरा असर ढाई से 3 घंटे तक रहेगा. हालांकि स्पर्म को सामान्य होने में 24 घंटे का समय लगेगा. इस दवा के साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे. ऐसा इसलिए दावा किया जा रहा है क्योंकि यह हार्मोन बेस्ड पिल नहीं है.


कहां हुई स्टडी?


US नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की तरफ से फंड की गई एक संस्था में ये रिसर्च हुई है. रिसर्च सफल रही है. शुरुआती रिसर्च चूहों पर की गई. रिसर्च के क्या-क्या नतीजे रहे, इसकी पूरी रिपोर्ट नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुई है. जिस दवा की खुराक चूहों को दी गई उसका नाम है TDI-11861.


लोग चाहते हैं दवा आए


2015 में हुई UN की एक स्टडी के मुताबिक लोग चाहते हैं कि मेल गर्भ निरोधक गोली आनी चाहिए. 10 में से 8 लोग इसका सेवन करने के पक्ष में हैं. वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1970 में पहली बार मेल गर्भ निरोधक गोली को लेकर रिसर्च की शुरुआत हुई थी.


नीचे देखें UN स्टडी की PDF 


View Pdf


ये भी पढ़ें: प्रोसेस्ड फूड में जरूरत से ज्यादा पाया जाने वाला नमक, इस हद तक खराब कर सकता है सेहत