नई दिल्ली: नीम हकीम तो खतरे में जान. यह कहावत उस व्यक्ति के साथ सही साबित हो गयी जिसने एक नीम हकीम की सलाह पर गला साफ करने के दौरान टूथब्रश निगल लिया. हालांकि, एम्स के डाक्टरों ने बिना किसी आपरेशन के उसे निकाल दिया और अब मरीज सुरक्षित हैं.
12 सेंटीमीटर लंबे टूथब्रश को एंडोस्कोपी कर निकाला गया.
दिल्ली के सीमापुरी निवासी आविद ने 8 दिसंबर को गला साफ करते वक्त टूथब्रश निगल लिया. उसने इस बारे में किसी को भी तत्काल कुछ नहीं बताया. लेकिन अगले सुबह सोकर उठते ही उसके पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद उन्हें नजदीक के गुरू तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया.
एम्स के आपात चिकित्सा विभाग के प्रमुख डा. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि डाक्टरों ने राहत के लिए दर्द निवारक दवा दी लेकिन इससे रोगी को फायदा नहीं हुआ. छाती का एक्सरे और सीटी स्कैन किया गया लेकिन दर्द के कारण का पता नहीं चल सका.
इसके बाद पेट का सीटी स्कैन किया गया जिसमें किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी के बारे में पता चला. इसके बाद आविद ने बताया कि उसने गलती से टूथब्रश निगल लिया है. जीटीबी अस्पताल में एंडोस्कोपी की सुविधा नहीं होने के चलते उसे एम्स भेज दिया गया. अग्रवाल ने बताया कि 10 दिसंबर को गेस्ट्रोलॉजिस्टों ने एंडोस्कोपी करके टूथब्रश को बाहर निकाल दिया था. कुछ दिनों बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान का सर्जिकल स्ट्राइक से एक बार फिर इनकार, कहा- यह भारतीय कल्पना की उड़ान
दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन का इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे
6 बार बजी फोन की घंटी और गायब हो गए बैंक खाते से 1 करोड़ 86 लाख रुपए
देखें वीडियो-