इंदौर: स्वाइन फ्लू से इंदौर में एक और मरीज की मौत हो गयी. नतीजतन, मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण स्थानीय अस्पतालों में दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37 पर पहुंच गयी. समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि एच1एन1 संक्रमित 37 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह रतलाम जिले का रहने वाला था. अस्पताल में पिछले सात दिन से उसका इलाज चल रहा था.


उन्होंने बताया कि शहर के अस्पतालों में फिलहाल स्वाइन फ्लू के छह मरीज भर्ती हैं जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.


पंडित ने बताया कि एक जनवरी से अब तक स्थानीय अस्पतालों के 128 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 37 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 21 लोग इंदौर जिले के रहने वाले थे. शेष 16 मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिये इंदौर पहुंचे थे.