Health: हैरान कर देगा ये मामला, एक ही आदमी को कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV सब एक साथ हो गया
Covid-19, Monkey Pox Case In One Man: इटली में एक केस सामने आया है जिसमें एक आदमी को एक साथ कोरोना, HIV और मंकीपॉक्स ने अपनी चपेट में लिया है. ये शख्स हाल में स्पेन से 5 दिन की ट्रिप करने लौटा था.
First Case Of Covid Monkey Pox and HIV Together: इटली में एक आदमी एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उस आदमी की उम्र 36 साल है और वो हाल में स्पेन से 5 दिन की ट्रिप करके लौटा है. इटली वापस आने के करीब 9 दिन बाद उसके गले में सूजन, थकान, सिरदर्द के लक्षण आने शुरु हुए जिसके बाद टेस्ट में कोरोना, HIV और मंकीपॉक्स तीनों बीमारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस शख्स ने ट्रिप के दौरान एक आदमी के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाये थे. ये पूरा मामला कटानिया(Catania) सिटी का है जो इटली (Italy) के सिसली (Sicily) के ईस्ट कोस्ट पर बसा हुआ एक शहर है.
एक आदमी एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV पॉजिटिव निकला
स्पेन की ट्रिप से लौटने के बाद उस शख्स में कोरोना के लक्षण दिखने शुरु हो गये थे और 3 दिन में ही वो कोविड पॉजिटिव हो गया. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बायें हाथ पर एक रैश आ गया और फिर अगले कुछ दिनों में ये रैशेज़ पूरी बॉडी पर फैल गये, जिसके बाद उसे इमरजेंसी में एडमिट कराया गया.
इटली में हैरान करने वाला मामला
हॉस्पीटल में जब और टेस्ट हुऐ तो वो शख्स कोविड के साथ साथ मंकीपॉक्स और HIV पॉजिटिव निकला . HIV का इंफेक्शन काफी ज्यादा था और टेस्ट में ये भी साबित हुआ कि उसको हाल में ये इंफेक्शन हुआ है क्योंकि पिछले साल की रिपोर्ट नेगेटिव थी. इस शख्स को करीब 1 हफ्ते बाद कोरोना और मंकीपॉक्स से रिकवरी होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया
ये ऐसा पहला केस है
ये पहला केस है जिसमें एक ही शख्स को एक साथ monkeypox, कोविड और HIV का इंफेक्शन हुआ है .इस केस ने ये भी साबित कर दिया है कोविड और मंकीपॉक्स एक साथ हो सकते हैं. इस शख्स की रिपोर्ट में मंकीपॉक्स का स्वैब 20 दिन के बाद भी पॉजिटिव मिला जिसका मतलब है कि उससे अभी भी इंफेक्शन हो सकता है .
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा कोविड-19 और मंकीपॉक्स से संबंधित नहीं है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )