सन टैनिंग से हैं परेशान तो चेहरे पर लगा लें आम से बना ये दो फेस पैक...खिल उठेगी त्वचा
आम से स्किन टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं.आम में मौजूद कई सारे पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट टैनिंग को हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.
Mango Face Pack: गर्मियों के मौसम में स्किन टैनिंग की समस्या होना बहुत ही कॉमन है. जो लोग धूप में निकलते हैं उन्हें स्किन टैनिंग की समस्या हो ही जाती है.टैनिंग हटाने के लिए कई लोग पार्लर में टैनिंग रिमूवल क्लीनअप करवाते हैं जो की महंगा भी पड़ता है और हानिकारक केमिकल से चेहरे को नुकसान भी पहुंचता है. ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए,टैनिंग हटाना चाहते हैं तो हम आपको एक बड़ा ही आसान सा तरकीब बता रहे हैं. आप आम से स्किन टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं. आम में मौजूद कई सारे पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट जो टैनिंग को हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.
आम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
- आधा कप आम का गोदा
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- एक चम्मच दही
इस पैक को बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छे से मिला कर मिश्रण तैयार कर ले. अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. जब यह सुख जाए तो नॉर्मल पानी से वॉश कर ले. इससे स्किन की टैनिंग दूर करने में मदद मिलेगी.
आम और दही का फेस पैक
- आम का गूदा आधा कप
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच दही
आम और दही का पैक बनाने के लिए तीनों चीजों का अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें. अब इसको चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. जब यह पैक सुख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें. टैनिंग की समस्या में आराम मिलेगा
आम और ओटमील का फेस पैक
आम और ओट मील का फेस पैक भी टैनिंग की समस्या को दूर कर सकता है. इसके लिए आम के पल्प में एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच ओटमील मिलाएं. इन चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें. इससे चेहरे पर ग्लो भी आएगा और टैनिंग की समस्या भी दूर होगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )