Mango In Diabetes: क्या डायबिटीज से पीड़ित मरीज खा सकते हैं आम? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
आम में काफी मिठास होती है, इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोग इससे अक्सर दूरी बनाते नजर आते हैं. आइए जानते हैं कि क्या वास्तव में डायबिटीज के मरीजों को आम से डरने की जरूरत है?
![Mango In Diabetes: क्या डायबिटीज से पीड़ित मरीज खा सकते हैं आम? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट? Mango For Diabetic Patient Know People With Diabetes Can Eat Mangoes Or Not Mango In Diabetes: क्या डायबिटीज से पीड़ित मरीज खा सकते हैं आम? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/773fbdf227c258a541e55932c908e80f1679398381248635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mango For Diabetes Patient: अपनी मिठास और स्वाद के लिए लोकप्रिय आमों का सीज़न आने वाला है. खाने में टेस्टी लगने वाले आम अलग-अलग प्रकार के आते हैं. भारत में इस फल की 1500 से ज्यादा किस्में उगाई जाती हैं, जैसे अल्फांसो, दशहरी, लंगड़ा आदि. अलग-अलग आम का अपना एक अलग स्वाद होता है. चूंकि इनमें काफी मिठास होती है, इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोग इससे अक्सर दूरी बनाते नजर आते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं ब्लड शुगर लेवल बढ़ न जाए. आइए जानते हैं कि क्या वास्तव में डायबिटीज के मरीजों को आम से डरने की जरूरत है या नहीं?
क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं आम?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपका ब्लड शुगर लेवल स्टेबल है तो आप आम खा सकते हैं. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा और वो ये कि आपको सही समय पर और सीमित मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए. क्योंकि एक आम में लगभग 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है और फलों से रोजाना सिर्फ 30 ग्राम कार्बोहाइड्रेट लेने की सलाह दी जाती है. हर आम में मिठास अलग-अलग मात्रा में होती है. कुछ आमों में दूसरों की तुलना में कम मिठास होती है, जबकि कुछ में ज्यादा होती है.
डायबिटिक पेशेंट कब खा सकते हैं आम?
फलों के राजा आम का सेवन करना डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते वे इसका सेवन सही तरीके से करें. अगर आपके ब्लड शुगर और पोटेशियम का लेवल सीमा के अंदर है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को आम का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए. आम खाने का सबसे अच्छा तरीका यह कि आम को काटकर छिलके से सीधा गूदा निकालकर खाया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम इस तरीके से आम खाते हैं तो हमारा मुंह लार में एक एंजाइम का इस्तेमाल करके कार्बोहाइड्रेट को डाइजेस्ट करना शुरू कर देता है, जिसे सैलाइवरी एमाइलेज कहा जाता है.
कितने आम खाना सही?
आम को सीधे छिलके से खाने से इसका भरपूर स्वाद मिलता हैं. हालांकि जब हम मैंगो शेक या मैंगो जूस के रूप में आम का सेवन करते हैं तो ज्यादा सेवन करने का खतरा पैदा हो जाता है. क्योंकि एक गिलास मैंगो जूस में कई आमों का रस मिला होता है. डायबिटीज के मरीजों को रोजाना आधे से ज्यादा आम का सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आपका ब्लड शुगर और पोटेशियम का लेवल ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही आम का सेवन करें. आम को सुबह की सैर के बाद, वर्कआउट के बाद और खाने के बीच में खाया जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Precautions: माइक्रोवेव में कभी न गर्म करें ये चीजें, वरना भुगतना पड़ सकता है गंभीर खामियाजा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)