भीषण गर्मी भले ही आपके दिमाग और शरीर को गर्म कर देती है. लेकिन इस मौसम की एक खास बात यह भी है कि फलों का राजा आम का भी मौसम यही है.  यह रसीला फल आम विटामिन सी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फाइबर से भरपूर होता है. जबकि आम को हेल्थ के लिहाज से नंबर वन फलों में से एक माना जाता है. वहीं कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है कि आम खाने से पहले कुछ खास बातों का बिल्कुल ध्यान रखें नहीं तो आपको शारीरिक दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. 


कार्बाइड वाले आम खाने से बचें


स्किन स्पेशलिस्ट, डॉ. किरण सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखते हैं कि अगर आप मेरी तरह आम खाना खूब पसंद है. तो मेरे पास आपके लिए एक खास सुझाव है. आम खाने से पहले एक बात का ध्यान जरूर दें कि आप नैचुरल रूप से पके हुए आम खा रहे हैं या कैमिकल से पकाए हुए आम यानी कार्बाइड डाला हुआ आम खा रहे हैं. कार्बाइड वाले आम आपके चेहरे पर किल मुंहासे को बढ़ा सकता है वहीं नैचुरल आम आपके हेल्थ के लिए काफी अच्छा है. 


ज्यादा आम खाने से हो सकता है सेहत खराब


आम खाने के बाद कुछ देर तक हमें मीठा चीज भी फीका लगने लगता है इसलिए हम अपनी मिठास बढ़ाने के लिए ज्यादा चीनी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में याद रहे कि ज्यादा चीनी खाने से भी चेहरे पर मुंहासे बढ़ते हैं. वहीं दूसरी तरफ जब भी आम खाएं तो ज्यादा न खाएं क्योंकि यह काफी ज्यादा मीठा होता है और ज्यादा मीठा खाने से आपकी हेल्थ पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. 


आम के छिलके सावधानी से उतारे


हालांकि,गुरुग्राम पारस हेल्थ के एचओडी-प्लास्टिक सर्जरी के डॉ. मनदीप सिंह इसके विपरीत राय रखते हैं. आम खाने से मुंहासे नहीं होते हैं, लेकिन कभी-कभी छिलके में एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थ के कारण मुंहासे हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त, फोर्टीफाइड जूस में उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो मुंहासे वाली त्वचा में दाने पैदा कर सकता है.


इस तरह के आम खाएं


आम का ताजा फल खाएं, उसका जूस नहीं


आम के छिलके को अपनी त्वचा पर छूने से बचें


आम को सीधे न चबाएं, बल्कि कटे हुए फल को कांटे या चम्मच से खाएं


कच्चे आम की जगह पके हुए आम के व्यंजन खाने की कोशिश करें


आयुर्वेद के मुताबिक गर्म फल मुंहासे पैदा कर सकते हैं. अगर आप गर्म या गर्म आम खाने के बाद अधिक ब्रेकआउट देखते हैं, तो खाने से पहले उन्हें ठंडा करने की कोशिश करें.इस बात पर सहमति जताते हुए डॉ मनदीप ने बताया कि आम को खाने से पहले पानी में भिगोकर रखने से कई फायदे होते हैं. इसलिए इसे खाने से पहले ऐसे जरूर करें. अगर पानी में आम भिगोकर रखने के बाद पके हुए आम पानी में तैरते हैं आप सड़े हुए और अच्छे आम में आसानी से फर्क कर सकते हैं. अगर कैमिकल से पके हुए आम हैं तो वह आराम से पानी के ऊपर तैरने लगते हैं. इसे आप आराम से जान सकते हैं. साथ ही फाइटिक एसिड और मैंगो सैप ऑयल को हटाता है जो एलर्जी प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर कर सकता है और सूखे फलों के पुनर्जलीकरण को बढ़ावा देता है. डॉ सेठी ने आम खाने के बाद ब्रेकआउट के जोखिम को कम करने के लिए एक टिप शेयर की है.


ये भी पढ़ें: एक ही देश के आधे से ज्यादा लोग इस बीमारी के हैं शिकार, दुनिया का हर दूसरा आदमी ये मर्ज लिए घूम रहा है