कई बार सिरोसिस, दाद और एक्जिमा के कारण तो, कई बार दाने किसी रिएक्शन के कारण या फिर शरीर के अंदर ज्यादा गर्मी होने के कारण भी होती है. इन तमाम समस्याओं के लिए अक्सर लोग दवाइयों और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे इन समस्याओं को कम करने में मददगार हैं जैसे कि नीम की पत्तियों का लेप, पुदीने का तेल और हल्दी चंदन. इसी तरह एक बहुत ही पुराना तेल है जिसे लगाकर दाने और खुजली को कम किया जा सकता है. आइए जानते है इस तेल को बनाने की विधि और इसके फायदे.


तेल बनाने की सामग्री-



  • नारियल तेल- आधा कप

  • कपूर- 3 चम्मच

  • लौंग- 10


तेल बनाने की विधि-



  • सबसे पहले आप आधा कप नारियल का तेल ले लीजिए.

  • अब इसमें 10 लौंग डालें.

  • अब कपूर लें और लगभग 3 बड़े चम्मच जितना इसका पाउडर बना लें.

  • अब इसे एक कटोरी में डाल कर गैस पर चढ़ा दें.

  • थोड़ी ही देर में ये तेल पकने लगेगा और इसकी तेज गंध महसूस होने लगेगी.

  • अब गैस बंद कर लें और तेल गुनगुना होने पर इसका उपयोग करें.


तेल के फायदे



  • सूजन कम करता है- कपूर और लौंग दोनों में ही एंटीइंफ्लेमेटी गुण है जो कि सूजन कम करने में मददगार है. अगर किसी को कहीं सूजन है या फिर सूजन के कारण तेज दर्द है तो इस गुनगुने तेल से मालिश करना है सूजन और इसके दर्द को कम करता है. दरअसल, ये तेल शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और मांसपेशियों के दर्द से निजात दिलाने में मदद करता है. कपूर का एक खास गुण ये भी है कि ये तेल लंबे समय तक पुरानी मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करने में भी मदद करता है और इस तरह ये सूजन को कम करता है.

  • पीठ दर्द कम करता है- कपूर और लौंग दोनों से बना ये तेल पीठ के निचले हिस्से के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. कपूर का तेल तंत्रिका तंत्र को सुन्न और ठंडा करता है, फिर पीठ के दर्दनाक क्षेत्र को गर्म करता है. इस तरह ये कठोर जोड़ों और मांसपेशियों में परिसंचरण को बढ़ाता है और पीठ दर्द को कम करता है.

  • दाने को कम करता है- आपने देखा होगा कि कई बार शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं. कभी तो ये छोटे होते हैं तो कभी बड़े होते हैं. तो, कई बार किसी खास प्रकार के बैक्टीरिया के कारण भी ये दाने बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में ये तेल बहुत ही शानदार तरीके से काम करता है इसका एंटीबैक्टीरियल गुण दानों के बैक्टीरिया को मारता है और उन्हें सूखा देता है. फिर लगातार इसका इस्तेमाल इसे कम करने लगता है.

  • खुजली कम करता है- एंटीबैक्टीरियल और रैशेज को शांत करने वाला गुण खुजली को कम करने में मददगार है. इसका एंटी-माइक्रोबियल गुण एक्टिव रैशेजों को कम करने में मदद करता है और खुजली से निजात दिलाता है इस तरह ये खुजली को शांत करने के साथ स्किन को शांत भी कर देता है.


ये भी पढ़ें


इन लक्षणों से पता चलता है कि आपकी प्रेग्नेंसी है अनहेल्दी, न करें नजरअंदाज


सेहत के लिए फायदेमंद हैं अरंडी के बीज, इस तरह करें इस्तेमाल





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.