ओरल सेक्स (Oral Sex) का मतलब है मुंह, होंठ और जीभ का इस्तेमाल किया जाता है. ओरल सेक्स अगर सावधानी से नहीं किया जाए तो कई सारी स्वास्थ्य से जुड़े नुकसान हो सकते हैं. ये कई खतरनाक बीमारियों की वजह बन सकता है.


ओरल सेक्स के रिस्क फैक्टर


यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले के मुताबिक अगर ओरल सेक्स सेफ तरीके से नहीं किया गया तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ओरल सेक्स में प्रेग्नेंसी का कोई चांस ही नहीं होता है. लेकिन इससे इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा होता है. इसमें सबसे ज्यादा एसटीआई यानी यौन संचारिक इंफेक्शन भी शामिल है. ओरल सेक्स में कई अंगों में लिकिंग और सकिंग (Licking And Suckin) होती है. इसके कारण एसटीआई का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 


हर्पीस एक तरह का एसटीआई


ओरल हर्पीस और जेनीटल हर्पीस यह बीमारी अक्सर मुंह और त्वचा पर होता है. इसमें घाव के आसपास फफोले पड़ जाते हैं. वहीं जेनीटल हर्पीस में प्राइवेट पार्ट में दाने, छाले, खुजली की समस्या होती है. इसके कारण कई सारी समस्या हो सकती है. 


हेपेटाइटिस ए 


हेपेटाइटिस ए के कारण आंतों में इंफेक्शन हो सकता है. यह इंफेक्शन मल के कारण फैलता है. अगर आप अपने पार्टनर के प्राइवेट पार्टनर को टच करते हैं तो इससे हेपेटाइटिस ए का खतरा रहता है. 


एचआईवी 


अगर एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ ओरल सेक्स किया जाए तो बीमारी होने का आशंका बढ़ जाती है. अगर किसी के मुंह में घाव या मसूड़ों से खून बह रहा है या महिला को पीरियड्स आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में पार्टनर को एसटीआई होने का खतरा बढ़ जाता है. 


सिफलिस 


सिफलिस एक खतरनाक बीमारी इसे पूरी तरह से ट्रीट नहीं किया गया तो यह एक गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है. लेकिन सिफलिस का इलाज करते इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. ओरल सेक्स के दौरान सिफलिस के घाव के सीधे संपर्क में आने के कारण दूसरे पार्टनर को भी सिफलिस हो सकती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान