Turmeric Health Benefits: हल्दी के हैरान कर देनें वाले कई फायदे, जानिए
Benefits of Turmeric हल्दी का इस्तेमाल हमारे किचन में किसी न किसी रूप में जरूर होता है. ऐसे में हल्दी हमारे घरों के किचन का बेहद जरूरी हिस्सा है. सेहत के लिहाज से ये काफी फायदेमंद होता है.
![Turmeric Health Benefits: हल्दी के हैरान कर देनें वाले कई फायदे, जानिए Many surprising benefits of turmeric, know Turmeric Health Benefits Turmeric Health Benefits: हल्दी के हैरान कर देनें वाले कई फायदे, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/28101710/food-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Turmeric Health Benefits: हल्दी का इस्तेमाल हमारे किचन में किसी न किसी रूप में जरूर होता है. ऐसे में हल्दी हमारे घरों के किचन का बेहद जरूरी हिस्सा है. सेहत के लिहाज से ये काफी फायदेमंद होता है. स्वाद के साथ साथ सदियों से कई सेहत संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए भी हल्दी इस्तेमाल की जा रही है. कई स्टडी में इस बात की पुष्टि की गई है कि हल्दी के सेवन से शरीर और दिमाग दोनों को फायदा पहुंचता है. हल्दी जोड़ों और गठिया के दर्द में भी बहुत फायदेमंद होती है.
दिमाग के लिए है फायदेमंद-
हल्दी में एरोमेटिक टर्मिरोन कंपाउंड पाए जाते हैं. एरोमेटिक टर्मिरोन कंपाउंड दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इससे दिमाग की स्टेम कोशिकाओं की मरम्मत होती है. इसके अलावा हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन भी दिमाग में पाए जाने वाले प्रोटीन को बूस्ट करता है.
वजन कम करने में है असरदार-
आज कल हर कोई बढ़ते वजन से परेशान है. हल्दी के सेवन से आप अपने वजन को काबू में रख सकते हैं. हल्दी शरीर में बनने वाली फैट टिश्यू को बनने से रोकता है जिससे वजन बढ़ता नहीं है.
पाचन संबंधित परेशानियों में फायदेमंद-
अगर आप पेट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हल्दी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. एंटी औक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से लैस हल्दी डाइजेशन को बेहतर करती है. स्टडीज की माने तो हल्दी के सेवन से गैस की समस्या दूर होती है.
डायबिटीज समस्या का समाधान-
डायबिटीज की समस्या से आज भारत में करोड़ों लोग परेशान हैं वहीं, बात की जाए अगर हल्दी की तो एक अध्ययन के अनुसार हल्दी का सेवन करने से डायबिटीज का खतरा कम होता है और जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें इसके कारण होने वाले जोखिम से भी बचे रहने में काफी मदद मिलती है. इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोग हल्दी का सेवन नियमित रूप से अवश्य करें.
Nutrition Importance: बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए पोषण का महत्व, जानें इसके फायदे
आपकी थाली में नहीं है न्यूट्रिशन की पर्याप्त मात्रा, विटामिन बी12 और डी3 की कमी टॉप पर - सर्वे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)