बाउंसी बालों के लिए लगाएं गेंदे के फूलों का हेयर मास्क, फिर देखिए कैसे लहराते है आपके बाल
Marigold Hair Mask: गेंदे का फूल सिर्फ एक फूल नहीं बल्कि ये एक औषधि है जो आपके बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती है.आइए जानते हैं इससे हेयर मास्क बनाने का तरीका
![बाउंसी बालों के लिए लगाएं गेंदे के फूलों का हेयर मास्क, फिर देखिए कैसे लहराते है आपके बाल marigold flower hair mask for bouncy and beautiful hair बाउंसी बालों के लिए लगाएं गेंदे के फूलों का हेयर मास्क, फिर देखिए कैसे लहराते है आपके बाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/d90730fd84243815675b2f1a3fc55b7a1680174331440603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Marigold Hair Mask: महिला हो या पुरुष हर किसी को घने और अच्छे वालों की ख्वाहिश होती है. लेकिन खराब लाइफ़स्टाइल प्रदूषण धूल जंक फूड और केमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से बालों की समस्याएं आम हो गई है. किसी के बाल बेतहाशा टूट रहे हैं, तो कोई डैंड्रफ से परेशान हैं.तो किसी के बाल ड्राई और रफ हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप इन सारी प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको एक बहुत ही खास हेयर ट्रीटमेंट बताने जा रहे हैं. इसमें ना तो कोई केमिकल का इस्तेमाल होता है और ना ही इसमें आपके पैसे खर्च होते हैं. आप अपने बालों में गेंदे के फूलों का हेयर मास्क लगाएं. ये औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देखकर बालों को घना बनाते हैं. इंफेक्शन से छुटकारा दिलाते हैं. डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. आइए जानते हैं गेंदे के फूल से कैसे हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है.
कैसे बनाएं गेंदे के फूलों का हेयर मास्क
- गेंदे के फूलों से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसकी पंखुड़ियों को अलग करके रख लें.
- पंखुड़ियों को साफ करने के बाद इसे ग्राइंडर में पीसकर स्मूथ पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट में थोड़ा सा आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं.
- तैयार है गेंदे के फूल का मिश्रण, अब बालों में कंघी करें और अलग-अलग हिस्सों में बाल को बांट लें.
- इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों के सिरों तक लगाकर अच्छी तरह से सूखने दें..
- 10 से 15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें और थोड़ा सा नारियल का तेल लगाएं.
- सप्ताह में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपको बालों की समस्या से छुटकारा मिलना मुमकिन है.
हेयर मास्क बनाने का दूसरा तरीका
- सबसे पहले गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां अलग करके उन्हें मिक्सर में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें.
- अब आंवले को कद्दूकस करके या काट कर पेस्ट बना लें.
- सूखे हुए गुड़हल के फूलों से तैयार पाउडर को एक बाउल में मिला लेें.
- गेंदे के फूलों और आंवले का पेस्ट बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक फाइन पेस्ट तैयार कर लीजिए.
- इसमें जरूरत के मुताबिक थोड़ा पानी मिलाइए हेयर मास्क इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
फायदे
- इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है.
- बालों की खोई हुई चमक वापस आ सकती है.
- हेयर मास्क इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
- बालों को लंबा और घना बनाने में भी ये हेयर मास्क मदद करती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि ये 15 लक्षण हैं ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत... इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)