शादी करना आपके दिल के लिए कई मायनों में अच्छा साबित हो सकता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा वैज्ञानिकों का कहना है. वैज्ञानिकों का दावा है कि शादी करना दिल के स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है. आपका प्रेमी आपको सिर्फ प्यार ही नहीं करता है, बल्कि आपको हार्ट फेल होने के खतरे से भी बचाता है. रिसर्चर्स ने पाया है कि जो पुरुष कभी शादी नहीं करते हैं, उनके बीमारी से मरने की संभावना उन लोगों के मुकाबले दोगुनी होती है, जो शादी करते हैं. 


रिसर्चर्स ने 94 अमेरिकियों के सर्वाइवल रेट की जांच की. इन लोगों में पिछले 10 सालों में दिल से जुड़ी बीमारी का पता चला है. कोलोराडो यूनिवर्सिटी की डॉ. कैटरीना लेयबा ने कहा कि किसी व्यक्ति के रिलेशनशिप स्टेटस और उसके ठीक रहने के बीच एक लिंक होता है. पिछले अध्ययनों में यह पाया गया है कि शादीशुदा होना अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और लंबी जिंदगी की तरफ ले जाता है, खासकर पुरुषों को. लाइफपार्टनर का होना न सिर्फ अकेलेपन को दूर करता है, बल्कि मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को भी कम करता है. इससे हाई बल्ड प्रशेर, दिल की बीमारी और कैंसर का खतरा भी कम करने जाता है.    


ब्रिटेन में गिर रहा 'मैरिज रेट'


द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में मैरिज रेट गिरता जा रहा है. 1893 के बाद साल 2019 में कम शादियां हुईं और बढ़ते समय के साथ मैरिज रेट लगातार गिर रहा है. डॉ लेयबा की स्टडी में 6800 लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया गया. फिर उनकी और उनकी वैवाहिक स्थिति की तुलना की गई. किसी पुरुष के पांच सालों के भीतर हार्ट फेल होकर मरने की संभावना 2.2 गुना ज्यादा होती है, अगर वह शादीशुदा होने के बजाय आजीवन बैचलर रहता है.


महिलाओं को नहीं ज्यादा खतरा


हालांकि मैरिज स्टेटस ने महिलाओं के हार्ट फेलियर से मरने के खतरे को प्रभावित नहीं किया है. लगभग 9,00,000 ब्रिटेन के लोगों को दिल से जुड़ी समस्याएं हैं, जो लाइलाज है और ब्लड को सही से पंप करने के लिए मांसपेशियों को कमजोर या कठोर बना रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Vaginal Discharge: वेजाइनल डिस्चार्ज का रंग खोल सकता है शरीर में पनप रहीं कई बीमारियों का राज, ऐसे लगाएं पता