कटक: ओडिशा के कटक में बर्ड फ्लू फैलने के बाद शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग रविवार को दहशत में आ गए.
जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके खपुरिया में स्थित सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र से लिए गए नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा मिला है.
परीक्षण की रिपोर्ट शनिवार को मिली थी जिसके बाद पशु चिकित्सा दल ने बत्तक प्रजनन केंद्र के एक किलोमीटर के इलाके में पोलट्री पक्षियों और उनके अंडों को खत्म करने का अभियान शुरू कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले उन लोगों का रक्त का नमूना लिया जाएगा जिन्होंने एक हफ्ते के दौरान अंडे या पक्षी के मांस का सेवन किया है.