Glycerin For Skin: अगर आप भी गर्मियों में सन टैन, पिगमेंटेशन औऱ ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में ग्लिसरीन को शामिल करना चाहिए. ग्लिसरीन में मौजूद गुण त्वचा से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं.यही वजह है कि आज कल ज्यदातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है.आप इसे नाइट मॉइश्चराइजर, हैंड मॉइश्चराइजर, स्किन क्लींजर, एंटी एजिंग मास्क, क्रैक हील की समस्या में इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए विस्तार से जानते हैं ग्लिसरीन त्वचा पर लगाने के फायदे


ग्लिसरीन से त्वचा को मिलने वाले फायदे


1.गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा अगर ड्राई और रखी हो गई है तो आप अपने चेहरे पर सिर्फ ग्लिसरीन से मालिश कर लीजिए. इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी लॉक करते हैं. इससे त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है.


2.ग्लिसरीन में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करके झुर्रियों और फाइन लाइंस की समस्या से निजात पा सकते हैं.आपकी त्वचा इससे लंबे समय तक साफ और जवान बनी रह सकती है.


3.ग्लिसरीन से घाव को भरने में मदद मिलती है.ग्लिसरीन नमी को अवशोषित कर सकता है.ये जली त्वचा को आराम देने में कारगर हो सकता है.


4.कई बार त्वचा पर लालिमा के बाद खुजली की समस्या हो जाती है जो काफी ज्यादा असुविधा पैदा कर सकता है. ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके इसमें राहत पा सकते हैं. यह रूखी त्वचा को मुलायम कर सकता है. इसमें एंटीप्यूरोटिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली वाले स्थान पर राहत दे सकते हैं.


5.सन टैनिंग और पिगमेंटेशन की वजह से चेहरे का रंग काला पड़ गया है तो ऐसे में भी ग्लिसरीन स्किन को फायदा पहुंचा सकता है. ये स्किन को एक्स्फोलिएट करके उसकी चमक में सुधार लाने में मदद करता है.


6.ग्लिसरीन आपके पोर्स को टाइट करती है. ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसावट आ सकती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: शरीर पर दिखने वाले ये मामूली बदलाव हो सकते हैं स्किन कैंसर का कारण, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय