Benefits Of Matki Dal: मटकी दाल (Matki Dal) को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है. कोई इसे मोठ कहता है तो कोई मट बीन. जगह के हिसाब से इसे बनाने का तरीका भी अलग है. यहां हम आपको बताएंगे कि क्या है मटकी दाल और इसके फायदे के बारे में साथ ही इसे बनाने के तरीके के बारे में भी जानेंगे. यह दाल हल्के भूरे रंग की होती है. भारत में आमतौर पर इसे खास मौके पर बनाया जाता है. इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि यह फटी हुई नहीं होनी चाहिए साथ ही इसमें कोई मिलावट ना हो. इस दाल में इम्युनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं.
जानें इसके फायदें
इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही इस दाल में फाइबर और जिंक की भरपूर मात्रा होती है. यह दाल मांसपेशियों को निर्माण तो करता ही है साथ ही वनज को भी कम करने में मदद करता है. इस दाल में विटामिन बी होता है. यह दाल हाई कोलेस्ट्राॅल के स्तर और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है. इस दाल में एंटी एंजिंग के तत्व भी पाए जाते हैं जिसकी वजह से स्किन ग्लो करती है. वहीं इसके सेवन से पेट की कई परेशानियां भी दूर रहती है.
इसे बनाने का तरीका
दाल को बनाने के लिए इसे अच्छे से देख लें और साफ कर लें. फिर इसे पानी से धोलें और पकने से पहले इसे 6 घंटे के लिए जरूर भिगो कर रखें. फिर इसका आप दाल, सूप, सब्जी श खिचड़ी भी बना सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Pumpkin Seeds Side Effects: पंपकीन बीज के ज्यादा सेवन से सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, जानिए इसके नुकसान
Sugar Scrub: चीनी के साथ इन चीजों को मिलकार बनाएं होममेड स्क्रब, चमक उठेगी स्किन