ऑस्टियोपोरोसिस की दवा एलेंड्रोनेट हड्डियों को मजबूत करने से ज्यादा मरीजों के लिए कर सकती है. रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दवा से मरीज के टाइप 2 डायबिटीज होने की संभावना भी कम होता दिख रहा है. उसके अलावा, शोधकर्ताओं का कहना है कि एलेंड्रोनेट लेने से सुरक्षा लंबे समय तक मजबूत हो जाती है.


डेनमार्क में आलबोर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉक्टर रिकी विगर्स बताते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को आम तौर पर बोन फ्रैक्चर का ज्यादा जोखिम होता है, जो सीधा संबंध जाहिर करता है कि कैसे शरीर ब्लड शुगर और हड्डी की सेहत को नियंत्रित करता है. हाल के दिनों में जानवरों पर रिसर्च से भी पता चलता है कि ऑस्टियोपोरोसिस की दवाएं ग्लूकोज नियंत्रण को प्रभावित करती हैं क्योंकि ये हड्डी के सेल्स को मजबूत करती हैं. इस तरह हमारा अनुमान है कि ऑस्टियोपोरोसिस का इलाज टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम पर असर डाल सकता है. 


डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मददगार
शोधकर्ताओं ने एलेंड्रोनेट लेनेवाले ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के बीच डायबिटीज दर की तुलना दवा नहीं लेनेवालों से की. उन्होंने अस्पताल के रिकॉर्ड का इस्तेमाल ये पहचान करने के लिए किया कि किस मरीज को 2008 और 2018 के बीच डायबिटीज थी. उन्होंने पाया कि एलेंड्रोनेट लेने से किसी के टाइप 2 डायबिटीज होने की दवा नहीं लेनेवालों के मुकाबले 34 फीसद संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही, आठ वर्षों तक एलेंड्रोनेट लेने से 53 फीसद संभावना में गिरावट आती है कि मरीज को डायबिटीज होगा. इसका मतलब हुआ कि कोई जितना अधिक लेता है, डायबिटीज होने की उसकी संभावना उतनी ही कम हो जाती है. 


आखिर एलेंड्रोनेट को इतना प्रभावी क्या बनाता है?
फिलहाल, स्पष्ट नहीं है कि कैसे एलेंड्रोनेट डायबिटीज के जोखिम को कम करती है, लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि दवा निम्न दर्जे का सूजन और ऑक्सिडेटिव तनाव कम करती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये दोनों समस्याएं इंसुलिन प्रतिरोध को ट्रिगर करने की बुनियाद हैं. जब ये होता है, तो शरीर ठीक तरीके से इंसुलिन को रिस्पॉन्ड करने में सक्षम नहीं हो पाता और ब्लड से ग्लूकोज लेने में दुश्वारी होती है, जो टाइप 2 डायबिटीज की मुख्य विशेषता है. उनका कहना है कि ये भी साफ नहीं है कि क्या ऑस्टियोपोरोसिस की अन्य दवाओं का एलेंड्रोनेट जितना प्रभाव होगा. ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी स्थिति है जो हड्डियों को कमजोर और नाजुक होने का कारण बनती है.


Long Covid: 37 फीसद मरीजों में संक्रमण से ठीक होने के महीनों बाद भी रहता है लक्षण, रिसर्च से हुआ खुलासा


स्मोकिंग कैसे बढ़ा सकती है कोविड-19 की गंभीरता और मौत का जोखिम, रिसर्च से मिला जवाब