सेहत के लिए खतरनाक है मेयोनीज, ज्यादा खाने से शरीर पर दिखने लगते हैं ये साइड इफेक्ट्स
Side Effects Of Mayonnaise: बर्गर, पिज्जा और मेमोज जैसे फास्ट फूड के साथ अक्सर लोग मेयोनीज खाते हैं जोकि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
फास्ट फूड सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर बच्चे अक्सर फास्ट फूड के साथ मेयोनीज खाते हैं. एक जमाना था जब लोग ब्रेकफास्ट में ओट्स, पराठा सब्जी खाते थे. लेकिन आज के जमाने में लोग सैंडविच और पास्ता के साथ मेयोनीज खाते हैं. आजकल के लोगों की फूड हैबिट्स बदल रही है. खाने में फास्ट फूड कितनी ही टेस्टी क्यों न हो लेकिन यह सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदयक साबित हो सकता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस मेयोनीज को आप हर फास्ट फूड के साथ चाव से खाना पंसद करते हैं, वो आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है? मेयोनीज खाने से न सिर्फ ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है, बल्कि वजन भी तेज से उछाल मार सकता है. इसका सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों और ब्लड प्रेशर बढ़ने का भी खतरा रहता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक चम्मच मेयोनीज में लगभग एक ग्राम तक शुगर होता है.
ऐसे अगर आप इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करेंगे तो आपके ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ सकता है. यही वजह है कि डायबिटीज के मरीजों को मेयोनीज खाने से परहेज करना चाहिए. मेयोनीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड्स भी ज्यादा मात्रा में होता है. यही वजह है कि इसको ज्यादा खाने से आपका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ सकता है. मेयोनीज खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का भी गंभीर रूप से खतरा रहता है.मेयोनीज में कैलोरी की मात्रा भी बहुत अधिक होती है. इसमें फैट भी बहुत ज्यादा होता है. इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है और अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आप मोटापे का शिकार भी हो सकते हैं.
मेयोनीज को ज्यादा खाया जाए तो यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. या इसे ठीक से तैयार करके न रखा जाए तो यह अनहेल्दी साबित हो सकता है.
कैलोरी में होता है हाई
मेयोनीज में कैलोरी और वसा की मात्रा अधिक होती है, जिसमें प्रति चम्मच लगभग 90 कैलोरी होती है। इससे वजन बढ़ सकता है और मोटापा हो सकता है.
अनहेल्दी
स्टोर से खरीदे गए मेयोनीज में अक्सर अतिरिक्त चीनी, नमक और संरक्षक होते हैं.
बैक्टीरिया
अगर इसे ठीक से तैयार करके न रखा जाए तो घर का बना मेयोनीज बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन सकता है.
ओमेगा-6 फैटी एसिड में उच्च
मेयोनीज में बहुत अधिक ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है, जो रक्तचाप और दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है. हालांकि, अगर इसे कम मात्रा में खाया जाए तो मेयोनीज स्वस्थ आहार का हिस्सा हो सकता है. आप इसकी जगह यह आजमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
हल्का या कम फैट वाला: इनमें कम कैलोरी होती है, आमतौर पर प्रति चम्मच लगभग 35-50 कैलोरी.
अपना खुद का मेयोनीज बनाएं: अपना खुद का मेयोनीज बनाने से आपको एडिटिव्स कम करने में मदद मिल सकती है.
दही या हंग कर्ड: इनकी बनावट मेयोनेज़ के समान मलाईदार होती है, लेकिन इनमें कैलोरी और वसा कम होती है.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )