Medicine Side Effects List: बीमार होना और स्वस्थ्य होना, यह एक नेचुरल प्रक्रिया है. जैसे ही बॉडी में वायरस, बैक्टीरिया समेत अन्य बीमारी जनित पर परजीवी घुसते हैं तो बॉडी में थकान, शरीर गर्म होना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. ये बीमार होने की निशानी है. जैसे ही आप दवा खाते हैं या खुद से ही इम्यून सिस्टम वर्क करता है तो वो इन बैक्टीरिया, वायरस को मार भगाने लगता है और पेशेंट फिट हो जाता है. आमतौर पर बीमार होने पर कोई भी व्यक्ति दवा खाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समय से दवा खाना ही जरूरी नहीं है, दवा के साथ क्या खा रहे हैं? ये ख्याल रखना भी जरूरी है. दवा के साथ कुछ चीजें खाने पर नुकसान हो सकता है.  



दवा के साथ क्या नहीं खाना चाहिए


संतरे का जूस न पिएं


यदि दवा खा रहे हैं तो तुरंत बाद संतरे का जूस नहीं पीना चाहिए. ऐसा माना जाता है और कई स्टडी में भी सामने आया है कि संतरे का जूस लेने से दवा के बॉडी में डिजाल्व होेने का टाइम बढ़ जाता है. इससे दवा देर से असर करती है. विटामिन सी युक्त प्रोडेक्ट दवा को देरी से डिजाल्व करता है. 



कैफीन युक्त ड्रिंक्स न लें


कॉफी में कैफीन पाया जाता है. वहीं, एनर्जी ड्रिंक्स मेें भी कैफीन का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में दवा के साथ कैफीन युक्त ड्रिंक्स पीने से बचना चाहिए. इसका बॉडी पर निगेटिव असर पड़ता है, वहीं, दवा के घुलने का भी समय बढ़ जाता है. 


शराब का सेवन न करें


दवा खाने के बाद शराब नहीं पीनी चाहिए. कई दवा ऐसी होती हैं, जोकि शराब के साथ मिलकर रिएक्शन पैदा कर देती हैं. इससे बॉडी पर रेशेज, खुजली हो जाती है. इससे लिवर को भी गंभीर रूप से नुकसान होता है. 


डेयरी प्रोडक्ट्स न लें


दूध को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है. डॉक्टर दूध पीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वहीं, दवा के साथ दूध पीने को लेकर डॉक्टरों की अलग राय भी है. डॉक्टरों का कहना है कि दूध के साथ दवा खाने से असर कम हो सकता है. डेयरी प्रोडेक्ट दवाओं के असर कम करने का काम करते हैं. इनसे बचना चाहिए. 


मुलेठी भी न खाएं


मुलेठी को गले खराब होने के लिए रामबाण माना जाता है. ये पाचन तंत्र को ठीक करने का भी करमती है. वहीं, दवा खाने के बाद मुलेठी नहीं खाने की सलाह दी जाती है, दरअसल, मुलेठी में ग्लाइसीरिजिजिन पाया जाता है जोकि कई दवाओं के प्रभाव को कम कर सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: समय पर भांप लेंगे यूरीन में आ रहे ये बदलाव तो इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं आप