Employee Break Benefits : शॉपिंग साइट मीशो (Meesho) अपने सभी कर्मचारियों को रिसेट और रिचार्ज होने के लिए 9 दिनों की छुट्टी दे दी है. कंपनी ने नो लैपटॉप, मीटिंग, ईमेल और कॉल हॉलीडे का ऐलान किया है. यह छुट्टी 26 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक रहेगी. कंपनी की इस पॉलिसी की लिंक्डइन पोस्ट को गजब का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि काम से छुट्टी आखिर क्यों जरूरी है. किसी कंपनी और उसके कर्मचारियों के लिए यह कितना महत्वपूर्ण हो सकता है. आइए जानते हैं...
काम से छुट्टी क्यों जरूरी है
किसी कंपनी का कर्मचारियों से काम करवाना और कर्मचारियों का काम के लिए आतुर हो जाना बहुत अच्छी बात है लेकिन हेल्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है. काम के चक्कर में कभी भी हेल्थ को इग्नोर नहीं करना चाहिए. लगातार काम का स्ट्रेस एम्प्लॉई को बीमार बना सकता है, जो उसके और कंपनी दोनों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए समय-समय पर छुट्टी लेना जरूरी हो जाता है.
यह भी पढ़ें :न डाइटिंग न जिम, 10,000 स्टेप्स चलकर कुछ ही दिनों में हो सकते हैं स्लिम ट्रिप, जानें ये कितना सच
काम से छुट्टी लेने के फायदे ही फायदे
1. प्रोडक्टिविटी में सुधार होता है
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब बिना मन के जबरदस्ती, स्ट्रेस में रहकर काम करते हैं तो उसका असर बुरा पड़ता है. खुशी-खुशी छुट्टियां बिताकर आकर फ्रेश माइंड से काम करने पर प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है. विदेशों और भारत में कई कंपनियों ने इस प्रयोग को खुद देखा है. जिसका फायदा उन्हें मिला है.
2. स्ट्रेस कम होता है
काम के बिजी रूटीन से थोड़ा समय निकालकर छुट्टी पर जाने, आराम करने और मौज-मस्ती से न सिर्फ मन खुश होता है, बल्कि शरीर का स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिजोल कम होता है. जिसका फायदा सेहत को होता है.
यह भी पढ़ें:ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण
यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा