Melanoma Cancer: किसी भी बीमारी के इलाज के लिए उसके लक्षणों का पहचानना बेहद जरूरी है. कुछ बीमारियों के लक्षण शुरुआत में दिखने लगते हैं. कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं कि अंतिम स्टेज में आने पर लक्षण उभरकर सामने आते हैं. कैंसर ऐसी ही बीमारी है. डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर का सही इलाज प्राइमरी स्टेज में पुष्टि होने पर सही मिलता है. हालांकि कुछ लक्षण ऐसे होते हैं, जोकि दिखने बिल्कुल सामान्य होते हैं. अधिकांश लोगों की बॉडी पर वो देखने को मिल सकते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला सामने आया है. 


कॉलरबोन पर तिल था, जांच कराई स्किन कैंसर निकला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में ऐसा ही मामला देखने को मिला है. डार्सी की उम्र 24 साल है. करीब 3 साल पहले मां ने देखा कि कॉलरबोन पर एक बड़ा और गहरा तिल है. यह तिल सामान्य की अपेक्षा कुछ अलग लग रहा था. मां ने इसकी चर्चा की. लेकिन कुछ लोगों ने इसे सामान्य तिल बताते हुए जांच कराने से मना कर दिया. लेकिन मां को लगा कि स्थिति सही नहीं है. तुरंत जांच कराने का निर्णय लिया. जांच में मेलनोमा कैंसर होने की पुष्टि हुई है. 


क्या है मेलेनोमा कैंसर
विशेषज्ञों का कहना है कि मेलेनोमा, त्वचा कैंसर का सबसे गंभीर प्रकार है. यह कोशिकाओं (मेलेनोसाइट्स) में विकसित होता है. यहां मेलेनिन का उत्पादन होता है. मेलेनिन त्वचा को रंग देखने का काम करता है. मेलेनोमा आंखों में, शरीर के अंदर, जैसे कि आपकी नाक या गले में भी बन सकता है. हालांकि सभी मेलेनोमा का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूरज की रोशनी या टैनिंग लैंप और बेड से पराबैंगनी (यूवी) विकिरण के संपर्क में आने से मेलेनोमा विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है. यूवी विकिरण के अपने जोखिम को सीमित करने से आपके मेलेनोमा के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.


मेलेनोमा कैंसर को ऐसे पहचानिए
डॉक्टरों का कहना है कि मेलेनोमा एक प्रकार का त्वचा कैंसर है. इसकी पहचान आमतौर पर तिल होने से होती है. मेलेनोमा बॉडी में कहीं भी हो सकता है. तिल का आसामान्य होना, रंग में बदलाव, बड़े आकार का तिल होना, स्किन में बदलाव होना मेलेनोमा कैंसर के लक्षण हैं. यदि ऐसा कोई लक्षण बॉडी पर दिख रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. सामान्य बोलचाल में इसे तिल का कैंसर के नाम से जाना जाता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- पहली बार बने हैं पैरेंट्स? तो यहां जानें बच्चे की त्वचा की देखभाल के लिए क्या करें और क्या न करें