पीरियड्स के दौरान महिला अशुद्ध होती है? ऐसा कुछ भी नहीं होता है. क्योंकि यह एक नैचुरल प्रोसेस हैं. ऐसी जो मान्यता है कि इस दौरान महिला को पूजा-पाठ या किचन की चीजों को नहीं छुना चाहिए क्योंकि अशुद्ध हो जाता है. यह पूरी तरह से गलत धारणा है.


आपने घर की दादी-नानी से सुना होगा कि पीरियड्स के वो 5 दिन महिलाओं के शरीर से गंदा खून गिरता है. इसलिए उस दौरान काफी ज्यादा दिक्कत होती है. जैसे पीरियड्स के दौरान  ऐंठन, सूजन और दर्द होता है. साथ ही मूड स्विंग जैसी परेशानी भी होती है. एबीपी लाइव हिंदी की खास सीरीज मिथ और फैक्ट्स के जरिए हम आपको इस विषय पर विस्तार से बताएंगे कि क्या सच में पीरियड्स के दौरान निकलने वाला खून गंदा होता है?


Myths Vs Facts: पीरियड्स के दौरान महिला अशुद्ध हो जाती है. आइए जानें विस्तार से जानें


पीरियड्स के ब्लड को अक्सर शरीर का गंदा ब्लड कहा जाता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. आपके शरीर के बाकी सब ब्लड की तरह ही यह ब्लड है. यह ब्लड आपकी ओवरी की परत पर बनते हैं. और फिर जब वह 28 दिन में बन जाता है तो फिर टूटकर निकल जाता है. कुछ परंपराओं ने पीरियडट को अशुद्ध बनाया है. मासिक धर्म वाली महिलाओं को 'पीरियड हट्स' में अलग रखने जैसी प्रथाओं को बढ़ावा दिया जाता है. पीरियड तो एक महिला की फर्टिलिटी साइकिल बताता है साथ ही साथ अगर किसी महिला को समय पर पीरियड आ रही है तो इसका साफ मतलब है कि वह स्वस्थ है. 


पुराने जमाने में आखिर क्यों इस तरह के नियम बनाए गए होंगे तो हमने रिसर्च में पाया कि पीरियड्स के दौरान महिला को किसी भी तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में बीमारियों और इंफेक्शन से बचाने के लिए महिलाओं को किचन में जाने नहीं दिया जाता था. ताकि उन्हें इंफेक्शन और बीमारी से बचाया जा सके. वहीं कुछ रिसर्च ऐसे भी सामने आए है जिसमें कहा गया कि महिलाओं को वो 5 दिन अच्छे से आराम देने के लिए ऐसे नियम बनाए गए थे ताकि उस दौरान आराम करें. साथ ही आचार के छूने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि उस दौरान आचार डालना एक बहुत बड़ा इवेंट होता है. आसपास की औरतें आपस में मिलकर आचार डालती थीं. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा