भागदौड़ वाली जिंदगी के बीच अक्सर लोग मेंटल हेल्थ का शिकार हो जाते हैं. यही कारण है कि अक्सर लोग मानसिक समस्याएं का शिकार हो जाते हैं. मानसिक तनाव से हर लोग जूझ रहे हैं. मेंटल हेल्थ से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा काफी ज्यादा रहता है. इसके शुरुआती संकेत मिल जाते हैं. 


1. ब्रीदिंग टेक्निक्स अपनाएं


सांस लेने के लिए ब्रीदिंग टेक्निक्स ऑटोमेंटली रिलैक्स करें. इस कारण ब्रेन में ब्लड फ्लो नहीं होता है. आप फिजिकली और मेंटली रिलैक्स फील करने लगते हैं.  तो आप गहरी सांस के साथ दिन की शुरुआत करें. इस कारण स्ट्रेस कम होने लगता है. 


2. ध्यान केंद्रित करने में परेशानी


अगर किसी चीज पर आप ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि इससे आपकी मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है. यह गंभीर भूलने की बीमारी हो सकती है. अगर शुरुआत में ही डॉक्टर की मदद लेंगे तो अच्छा हो जाएगा..


3. डिप्रेशन


डिप्रेशन अगर कंट्रोल में है तो ठीक है, वरना स्थिति गंभीर हो सकती है. डिप्रेशन हावी होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. ये मेंटल हेल्थ बिगड़ने के संकेत हैं. ऐसी कंडीशन में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: शाम के वक्त होता है तेज़ सिरदर्द है? तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी


4. नींद न आना


अनिद्रा की वजह से हर समय थकान रहती है. इससे शरीर में आलस आता रहता है. नींद पूरी न होने से मेंटल हेल्थ की समस्याएं हो सकती हैं. सोने में परेशानी हो तो जितना जल्दी हो सके डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए,  ताकि इससे बचा जा सके.


ये भी पढ़ें: World Rabies Day: भारत में हर साल कितने लोगों को काटते हैं कुत्ते, किस राज्य में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा?


5. तनाव-चिंता


अगर हर दिन किसी चीज को लेकर चिंता बढ़ रही है और तनाव परेशान कर रहा है तो यह मेंटल हेल्थ खराब होने के संकेत हैं. शरीर के इस इशारे को समझना चाहिए. इससे बचने के लिए खुद पर कंट्रोल करना चाहिए. तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए.


6. अकेलापन महसूस होना


जब तनाव बहुत ज्यादा बढ़ता है तो घर-परिवार, रिश्तेदार और दोस्त से दूरी बनने लगती है. अगर आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो इसे अनदेखा न करें. यह मेंटल हेल्थ बिगड़ने का संकेत है. अकेलापन चिंता बढ़ा सकता है. ऐसे में तुरंत जाकर एक्सपर्ट्स से सलाह लेनी चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक