Depression Therapy : एक रिसर्च के  मुताबिक, हर चार में से एक इंसान मानसिक परेशानी से जूझ रहा है. 10 में से कम से कम एक व्यक्ति अपनी लाइफ में कभी न कभी डिप्रेशन (Depression) का शिकार होता है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. कई बड़े सेलिब्रिटी भी इस समस्या से परेशान हो चुके हैं. खुद हॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इससे जूझ चुकी हैं.


6 साल पहले उन्होंने माना था कि लंबे समय तक मेंटल हेल्थ (Mental Health) से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रही थी. हालांकि, इससे बचने के लिए वह एक थेरेपी लेती है, जिसका उन्हें खूब फायदा मिलता है. लाइफ स्टाइल मैगजीन वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया. जानिए हॉलीवुड एक्ट्रेस डिप्रेशन से बचने के लिए क्या करती थीं...


ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण




डिप्रेशन से बचने की कमाल की थेरेपी 




सेलेना गोमेज ने इंटरव्यू में बताया कि, डिप्रेशन से बचने के लिए वह एक ही समय खूब गर्म और एकदम ठंडे पानी से नहाती हैं. इससे डिप्रेशन दूर होता है. जब भी उन्हें इस तरह की मेंटल प्रॉब्लम होती है तो इस थेरेपी का इस्तेमाल करती हैं और उन्हें काफी आराम मिल जाता है.




ठंडे-गर्म पानी से नहाने के फायदे




वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में माना कि ठंडे पानी के एक्जपोजर से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है. इस स्टडी में मानसिक बीमारी से पीड़ितों को 8 हफ्ते तक गर्म पानी और फिर ठंडे पानी का सेशन दिया गया, जिसके नतीजे हैरान करने वाले थे. इसका काफी पॉजिटिव रिजल्ट निकला. डिप्रेशन को मरीजों को इस थेरेपी से काफी फायदा हुआ. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस थेरेपी से एनर्जी लेवल बढ़ता है और मानसिक संकुचन कम होता है.


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग




डिप्रेशन से निपटने के अन्य उपाय




1. आपके मन में जो कुछ चल रहा है, उसे लिख लें. दो-तीन दिन बाद उसे दूसरे एंगल से लिखें. अपनी गलतियों के बारें में सोचें और उसे सुधारें.




2. मन न भी करें तो भी नॉर्मल डेली रुटीन फॉलो करें. जैसे- वॉक का मन न कर रहा हो, फिर भी जाएं.




3. हो सके तो घर के बाहर यानी आउटडोर एक्टिविटी करें. कुछ खेल सकते हैं, एक्सरसाइज कर सकते हैं.




4. अकेले न करें, परिवार से बातें करें और मन की बातें बाहर निकालें.




5. मन को खुशी देने वाला म्यूजिक सुनें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल