एक्सप्लोरर
Advertisement
आपके फेवरेट कलर में छुपे हैं पर्सनालिटी के राज, बेख़ौफ़ होते हैं इस रंग को पसंद करने वाले लोग और ये होते हैं शांत
कलर आपकी पर्सनालिटी को बताता है. आपका फेवरेट रंग आपके बारें में सबकुछ बता देता है. इससे आप पता लगा सकते हैं कि कोई किस तरह सोचता है, उसका व्यवहार क्या है और उसकी फीलिंग्स क्या कहती हैं.
Mental Health : हर इंसान का अपना एक अलग फेवरेट कलर होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पसंदीदा कलर के जरिए आप किसी के बारें में आसानी से काफी कुछ पता कर सकते हैं. PubMed Central पर छपी एक स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी व्यक्ति का फेवरेट कलर उसकी पर्सनालिटी (Personality by Colour) को बताता है. तो चलिए जानते हैं आपकी पर्सनालिटी का राज आपके फेवरेट कलर से...
काला रंग (Black Colour)
अगर आपको काला रंग पसंद है तो आपको पावर और रसूख पसंद है. जिसका भी फेवरेट कलर ब्लैक होता है, वे स्वतंत्र, मजबूत और बेखौफ होते हैं. इनकी पर्सनालिटी में लीडरशिप की क्वालिटी होती है. इन्हें सक्सेस से बहुत प्यार होता है.
नीला रंग (Blue Colour)
नीला रंग पसंद करने वालों का स्वभाव काफी शांत होता है. इनपर आप आंख बंदकर भरोसा कर सकते हैं. जिन लोगों का फेवरेट कलर ब्लू होता है, वे वफादार होते हैं. ये लोग दूसरों के राज खुद तक छिपाकर रखने में माहिर होते हैं. फ्रैंड्स और फैमिली के साथ रहना इन्हें काफी पसंद होता है.
लाल रंग (Red Colour)
यह रंग प्यार और साहस का रंग है. ऐसे लोग काफी साहसी होते हैं और जोखिम लेने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं. इनमें इच्छाएं काफी होती हैं. घूमना और लोगों के बीच रहना इन्हें काफी अच्छा लगता है. अपनी बात और फीलिंग्स को बिना किसी हिचक के ये रखते हैं.
सफेद रंग (White Colour)
यह रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. इसे पसंद करने वाले लोग काफी व्यवस्थित होते हैं. इनमें डिसीजन पावर ज्यादा होती है. किसी भी फैसले को लेने की क्षमता काफी मजबूत होती है. इन्हें समाज में काफी इज्जत मिलती है.
हरा रंग (Green Colour)
अगर आपके साथ कोई ऐसा है, जिसे हरा रंग पसंद है तो समझ लीजिए कि उसे प्रकृति के पास रहना ज्यादा पसंद होता है. इनमें क्रिएटिविटी काफी होतीहै. ये एक-एक मिनट का सही इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement