एक्सप्लोरर
आखिर क्यों खराब हो रही है आपकी मेंटल हेल्थ, कहीं ये आदतें नहीं हैं वजह?
हर किसी को खुश कर पाना पॉसिबल नहीं है. हर समय हर किसी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए कभी भी अपनी क्षमता से ज्यादा आगे बढ़कर काम का बोझ नहीं लेना चाहिए.
![आखिर क्यों खराब हो रही है आपकी मेंटल हेल्थ, कहीं ये आदतें नहीं हैं वजह? mental health tips people pleasing disadvantages know how to overcome आखिर क्यों खराब हो रही है आपकी मेंटल हेल्थ, कहीं ये आदतें नहीं हैं वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/b15d327607cbc45b5d0d9dda208086c11712538823212506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीपल प्लीजिंग के नुकसान
Source : Freepik
People Pleasing : क्या आप भी हर किसी को खुश करने की कोशिश करते रहते हैं? अगर हां तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल लें, क्योंकि हर किसी को खुश करना लगभग नामुमकिन है. दरअसल, पीपल प्लीजिंग (People Pleasing) आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती है. इस चक्कर में आप खुद को ही परेशान करते रहते हैं. इसकी वजह से तनाव, गुस्सा और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. जिसका असर आपकी सेहत पर ही पड़ता है. इसलिए इस हैबिट को सुधारने की जरूरत है. जानिए कैसे...
पीपल प्लीजिंग से बचने के उपाय
1. ना कहना सीखें
दूसरों को बुरा न लग जाए, इस चक्कर में अगर आप किसी काम के लिए ना नहीं कह पा रहे हैं तो आपको सीखना होगा. इसकी मदद से आप पीपल प्लीजिंग से बाहर निकल सकते हैं. शुरुआत में इसमें थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन आगे चलकर यही आपकी मजबूती बन जाएगी.
2. पहले अपनी प्रॉयरिटी समझें
हमेशा दूसरों से पहले खुद के बारे में सोचना चाहिए. यही आदत न होने की वजह से आप कब पीपल प्लीजर बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता है. इसलिए सबसे पहले अपनी जरूरतों, ऑब्जेक्टिव्स और वेलबिंग को प्रॉयरिटी दें. इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप स्वार्थी ही बन रहे हैं. इससे आप खुद को मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं. ऐसा करके आप ज्यादा बेहतर तरीके से दूसरों की मदद कर सकते हैं.
3. हर चीज की सीमाएं तय करें
अगर आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अंदर ही अंदर गुस्सा हो रहे हैं तो न चाहते हुए भी आपकी हेल्थ पर इसका निगेटिव असर होगा. इसका एक ही सॉल्यूशन है, आप अपनी सीमाएं तय कर लें. अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने से बचें, वरना तकलीफ बढ़ती ही जाएगी.
4. हर किसी को खुश करना पॉसिबल नहीं
इस बात को अच्छी तरह समझ लें कि आप हर किसी को खुश तो नहीं रख सकते हैं. आपकी और सामने वाले की जरूरतें अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में अगर अपने इमोशन को दरकिनार कर दूसरे को प्रॉयरिटी पर रखते हैं तो हो सकता है वह खुश हो जाए लेकिन आपक दुखी हो सकते हैं. इसका सेंस भी नहीं बनता है. इसलिए अपनी खुशी से समझौता न करें और खुद का ख्याल भी रखें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion