![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
दिमाग के ब्लैक बॉक्स का क्या होता है काम, साइंटिस्ट्स क्यों इसे खोलने की कोशिश कर रहे
मस्तिष्क की क्षमता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें अनलिमिटेड डेटा सेव कर सकते हैं. इन सभी में मदद करता है दिमाग का ब्लैक बॉक्स, जिसे वैज्ञानिक खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
![दिमाग के ब्लैक बॉक्स का क्या होता है काम, साइंटिस्ट्स क्यों इसे खोलने की कोशिश कर रहे mental health what is black box in human brain why scientists trying to find it दिमाग के ब्लैक बॉक्स का क्या होता है काम, साइंटिस्ट्स क्यों इसे खोलने की कोशिश कर रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/13/31fbb0ed435ca77d9cce8ffa444db8a81734096773976506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Black Box in Human Brain : क्या आपने कभी सोचा है कि इतने वर्कलोड, स्ट्रेस और समय के बाद भी कई चीजों सालों-साल क्यों नहीं भूल पाते हैं. दादी-नानी की कहानियां जो बचपन में हमने सुनी रहती है, वो आज तक क्यों याद हैं. दरअसल, हमारा दिमाग (Brain) एक मेमोरी चिप की तरह है,जिसमें अनलिमिटेड डेटा सेव कर सकते हैं. वह जिंदगीभर की यादों को संभालकर रखता है.
साइंटिस्ट्स धीरे-धीरे दिमाग के इस ब्लैक बॉक्स (Black Box in Human Mind) को खोलने की कोशिश कर रहे हैं जो यादों को संजोकर रखता है. आइए जानते हैं आखिर ये दिमाग का ब्लैक बॉक्स होता क्या है और इसका काम क्या होता है...
यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
दिमाग का ब्लैक बॉक्स क्या है
ब्रेन का 'ब्लैक बॉक्स' से दिमाग के काम को समझने की कोशिश की जाती है. यह समझा जाता है कि दिमाग के अंदर क्या है और वह किस तरह का व्यवहार करता है. साइंस इसे खोजने में जुटा है. वैज्ञानिक इस रहस्यमयी 'ब्लैक बॉक्स' को खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
क्या ब्लैक बॉक्स खोलने में मदद मिली
ऑस्ट्रिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट और मेडिकल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक रिपोर्ट जारी की है. उन्होंने दिमाग के हिप्पोकैंपल सीए3 क्षेत्र (Human CA3 Region) को समझने में बड़ी सफलता पाई, जो यादों को जमा करने का काम करता है. हिप्पोकैंपल नई चीजों को याद करने और मेमोरी को बढ़ाने के लिए जाना जाता है. शोध में पाया गया कि इसकी सिनैप्टिक कनेक्टिविटी यादों को स्टोर करने के लिए दिमाग की क्षमता को बढ़ाता है.
दिमाग के 'ब्लैक बॉक्स' को खोलने से क्या होगा
मस्तिष्क के 'ब्लैक बॉक्स' को खोलने से वैज्ञानिक कई चीजों को अच्छी तरह समझ पाएंगे. इससे पता चलेगा कि हमारा दिमाग किस तरह काम करता है और उसका व्यवहार कैसा है. इसकी मदद से मेडिकल सेक्टर में इलाज और नई तकनीकी डेवलप की जा सकती है. जिससे ब्रेन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज आसान हो सकता है. इसकी मदद से दिमाग के उस पार्ट्स को भी समझने में आसानी होगी, जो अब तक अनसुलझी रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)