मुंह के भीतर दांतों में ब्लास्ट, ये हकीकत आपको हैरान कर देगी
Teeth Explode: कई ऐसे केस मिले हैं, जहां पाया गया है कि दांतो में ब्लास्ट हुआ. इतना ही नहीं ब्लास्ट इतना जोर से था कि मुंह पूरा गंध से भर गया.
Teeth Explode In Mouth: मुंह के अंदर ही दांत का ब्लास्ट करके टुकड़ों में बंट जाना या तेज दर्द के बाद एकदम से दांत का दो हिस्सों में टूट जाना... सोचने में ही कितना डरावना है ये सब. हालांकि ऐसी एक या दो नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक सच्ची घटनाएं हैं. जिनमें लोगों को मुंह के अंदर दांत ब्लास्ट हुए हैं. ज्यादा पुरानी बात नहीं है, 19वीं और 20वीं शताब्दी के ऐसे कई केसेज की हिस्ट्री है, जिनमें तेज दर्द के बाद दांत मुंह के अंदर ही टुकड़ों में टूट गए...
दांत ब्लास्ट के बाद ऐसा था लोगों का रिऐक्शन
दांत ब्लास्ट होने की घटना जितनी डराने वाली है, उतना ही हैरान करने वाला उन लोगों का रिऐक्शन है, जिनके साथ ऐसा हुआ. क्योंकि दांत ब्लास्ट होने के बाद डरने या घबराने की जगह लगभग सभी लोगों ने खुशी जाहिर की! क्योंकि दांत ब्लाट होने के बाद उनके दांत में कई दिन से हो रहा भीषण दर्द पूरी तरह ठीक हो गया था. वो भी बिना किसी दवाई के. जबकि लंबे समय से उन्हें किसी भी चीज से दांत दर्द में राहत नहीं मिल रही थी.
क्यों हुए दांतों में ब्लास्ट?
दांतों में कैविटी होने के बाद इन्हें फिल किया जाता है. काफी पुराने समय से दांतों की फिलिंग के लिए गोल्ड और सिल्वर जैसे मेटल मिक्स का यूज किया जाता रहा है. लेकिन मेडिकल साइंटिस्ट्स और डेंटिस्ट्स के सामने इलाज को सस्ता और सभी के लिए पॉसिबल बनाने का चैलेंज भी होता है. इसलिए इस फील्ड में लगातार काम चलता रहता है. ऐसे में जब 19वीं और 20वीं शताब्दी में कैविटी के कारण खोखले हुए दांतों को भरने के लिए अलग-अलग धातुओं के मिक्स का यूज किया जा रहा था, उस समय कुछ लोगों को दांत में तेज दर्द की शिकायत हुई.
दांत दर्द का अनुभव हममें से ज्यादातर लोगों ने किया है. क्योंकि टीनऐज में हम सभी के दांत टूटकर दोबारा आए हुए हैं. लेकिन इस दौरान होने वाला दर्द दांत में कैविटी के कारण होने वाले दर्द से कहीं अधिक कम होता है. कैविटी के दौरान होने वाला दर्द इतना भीषण होता है कि आप इसे जानलेवा दर्द भी कह सकते हैं. ऐसे दर्द से कई दिन तक तड़पने के बाद इन लोगों के दांत में अचानक ब्लास्ट हुआ और फिर मुंह से जलने जैसी गंध आई. कुछ लोगों के दांत तो मुंह के अंदर कई टुकड़ों में टूटकर बिखर गए जबकि कुछ लोगों के दांत दो टुकड़ों में टूटकर अलग हो गए. लेकिन इन सभी लोगों में एक चीज कॉमन थी कि इन्होंने दांत टूटने के बाद दांत दर्द खत्म हो जाने की बात कही.
क्या था दांतों में ब्लास्ट का कारण?
बाद में जब इन लोगों के दांत में हुए ब्लास्ट पर काम किया गया है तो तीन थ्योरी सामने आईं...
पहली थ्योरी- दांत में कैविटी होने के बाद जब इसे फिल किया गया तो इसमें बैक्टीरिया ने फिर से जगह बना ली और धीरे-धीरे ग्रोथ करने लगा. जब ये ग्रोथ करते हुए दांत की रूट्स तक पहुंचा तो तेज दर्द होने लगा और जब बैक्टीरिया का प्रेशर बहुत अधिक बढ़ गया तो इंफेक्शन के कारण कमजोर हुआ दांत टूट गया.
ऐसे में सवाल उठता है कि फिर जलने की गंध क्यों आई? तो इसका जवाब है बैक्टीरिया द्वारा छोड़ी जाने वाली गैसें. जो नाइट्रोजन और दूसरी वेस्ट गैस, जिन्हें बैक्टीरिया अपना फूड डायजेस्ट करते समय रिलीज करते हैं.
दूसरी थ्योरी- दांतों में ब्लास्ट की दूसरी वजह दांतों की फिलिंग और सेफ्टी के लिए शुरू किया गया अर्ली ऐंटिबैक्टीरियल ट्रीटमेंट माना गया. विशेषज्ञों ने माना कि अमोनियाकल सिल्वर नाइट्रेट, जिसका यूज फिलिंग के दौरान किया गया उसके कारण मुंह में ये विस्फोट हुए.
तीसरी थ्योरी- दांतों के ब्लास्ट से जुड़ी जिस थ्योरी पर सबसे अधिक लोग यकीन करते हैं, वो है कि दांत में गोल्ड भरने के विकल्प के रूप में सस्ती धातुओं को चुनने के लिए उस समय में डॉक्टर्स ने कई प्रयोग किए. इसके लिए कई अन्य धातुओं का मिक्स तैयार करके दांतों में भरा गया. मेटल के यूज का कोई सटीक पैरामीटर ना होने के कारण इनके कॉम्बिनेशन में हुई गड़बड़ी ने मुंह के अंदर गैल्वेनिक सर्किट बनाया. जिसके कारण मुंह एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक बैटरी के रूप में कंवर्ट हो गया और बॉडी से उत्सर्जित होने वाली हाइड्रोजन के संपर्क में आने से उस दांत में ब्लास्ट हो गया, जिसमें वो मेटल भरे गए थे. जिस कारण दांत में ब्लास्ट होने के बाद मुंह से जलने जैसी गंध आई.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सीने में होने वाली जलन से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, जो आयुर्वेदिक वैद्य ने बताई है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )