Eye Care Tips: पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाये ये तरीके, जानें
सभी महिलाएं चाहती हैं की उनकी पलके लंबी, घनी और सुन्दर दिखें. ऐसे में हम यहां बताएंगे कि किस तरह से अपनी पलकों को घना और सुन्दर बना सकते हैं.
![Eye Care Tips: पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाये ये तरीके, जानें Methods to make Eyelashes Longer and longer, Eye Care Tips, Makeup Tips Eye Care Tips: पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाये ये तरीके, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/b785cc3043a1ca498c136f4bf9865677_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सभी महिलाएं चाहती हैं उनकी पलके लंबी, घनी और सुंदर दिखें. लेकिन सभी लोगों की पलके एक जैसी नहीं होती है. कई महिलाओं का सवाल होता है कि वह अपनी पलकों को लंबी, घनी और सुन्दर कैसे बनाएं. कई महिलाएं तो अर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करके अपनी पलकों को सुन्दर बनाती हैं. लेकिन आप अगर अपनी पलकों को नेचुरल तरीके से लंबी, घनी और सुन्दर बनाना चाहती हैं तो हमारे बता हुए तरीके अपना कर ज़रूर देखें. तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में विस्तार से.
- लेश ग्रोथ सीरम का करें इस्तेमाल- अगर आप अपनी पलकों को घना बनाना चाहती हैं तो इसके लिए ग्रोथ सिरम को अपनी पलकों पर अप्लाई कर सकती हैं. लाश ग्रोथ सिरम कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो कि ब्रिटल पलकों को मजबूत और मॉइस्चराइस करने में सहायता प्रदान करती है. लेश ग्रोथ सिरम डेंसिटी में अच्छी बढ़ोतरी करते हैं. इन्हें चुनते वक्त प्लांट बेसिक फार्मूला को ही चुने जो आंवला के अर्क, बादाम और जैतून के तेल से तैयार किया गया होगा. इसे अपनी पलकों पर रात में सोने से पहले लगाएं.
- वाटरलाइन को ज़रूर फिल करें- अगर आपकी पलकों के बीच में स्पेस या फिर खाली जगह नज़र आती है तो ऐसे में आप इसे फुलर लुक देने के लिए वॉटर लाइन को ज़रूर फिल करें. आईलैश वाटर लाइन को स्मज प्रूफ काजल से हल्का-हल्का फिल कर ले. इससे तुरंत आपकी वाटरलाइन फुलर दिखाई देंगी. बिना दिखाई दिए यह आपकी आंखों का को डिफाइन करेंगी और साथ ही साथ आपकी लाइन में वॉल्यूम को भी बढ़ा देंगी. इससे आंखें बड़ी और सुंदर दिखेंगी.
- मस्कारा लगाने से पहले करें प्राइमर का इस्तेमाल- लेश प्राइमर आपकी पलकों को घना लंबा और सुंदर दिखाने में मदद करता है. लेश प्राइमर अरब की पलकों पर एक पर कोट बना देता है जिससे उनमें वॉल्यूम दिखाई देता है. इतना ही नहीं इससे आपके लेश लिफ्ट और कर्ल भी दिखाई देते हैं. यह आपको बोल्ड और फूलर लुक देगा.
- मस्कारा के दो कोट करें अप्लाई- अगर आप मेकअप करते समय मस्कारा का सिर्फ एक कोट लगती हैं तो ऐसा न करें. मस्कारा के दो कोर्ट अप्लाई करने से आपकी पलकें सुंदर दिखाई देती हैं साथ ही साथ घनी भी दिखती हैं. अगर आपकी पलकें पतली छोटी है तो मस्कारा के दो कोट्स ज़रूर लगाएं.
ये भी पढ़ें
Home Made Face Serum: विटामिन ई की मदद से घर पर ही बनाएं ये फेस सीरम, जानें तरीका
Health Care Tips: इन चीजों को बासी खाने से बचें, बिगड़ सकती है सेहत, आलू भी है खतरनाक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)